पारुल सिंह ने प्रदेश में चौथा स्थान हासिल कर बढ़ाया राजगढ़ का मान
नाहन। हिमाचल प्रदेश स्कुल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित बारहवीं कक्षा के परिक्षा परिणाम में राजगढ़ की पारुल सिंह ने प्रदेश में चौथा रैंक हासिल किया है। पारूल सिंह 500 में से 478 अंक हासिल किए हैं । परिक्षा परिणाम घोषित होने के बाद पारुल सिंह को स्कुल स्टाफ ने उसे विधालय बुलाया और विद्यालय पहुंचने पर पारुल सिंह का भव्य स्वागत किया गया। समस्त अध्यापक वर्ग और छात्र-छात्राओं ने पारुल को मुंह मीठा बधाई दी । और उसकी इस उपलब्धि पर गर्व जताया।
स्कुल की प्रधानाचार्य कांता चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पारुल न केवल पढ़ाई में अव्वल रही है, बल्कि वह विद्यालय की अन्य सांस्कृतिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी करती रही है। वहीं पारुल सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों और परिजनों को देते हुए कहा कि मैंने कभी यह नहीं सोचा था कि मैं इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करूंगी, लेकिन मेरा मानना था कि मन लगाकर कर्म करते रहना चाहिए, फल अपने आप मिल जाता है।
पारुल ने आगे बताया कि अब वह यू,पी,एस,सी की तैयारी करेगी और उसका सपना प्रशासनिक सेवा में जाना है। इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपने अध्यापक वर्ग और परिजनों को दिया ।
टिप्पणियां