सांसद आदित्य यादव ने किया सहसवान का भ्रमण
बदायूं। शनिवार को सांसद आदित्य यादव ने विधानसभा सहसवान का भ्रमण किया तथा ग्राम खितौरा, राजवरोलिया, सिलहरी, उस्मानपुर, जरीफनगर, रसूलपुर कलां, भोजीपुरा, थानपुर, चन्दपुरा, दानपुर मे समाजवादी पार्टी के द्वारा आयोजित पीडीए पंचायत कार्यक्रम मे उपस्थित रहेl
सांसद ने कहा कि जब भी लोकसभा में मौका मिलता है यातायात से ले विकास कार्यों की बात हो, शिक्षा की बात हो, जो भी मुद्दा मिलता है उसमें अपने सहसवान के सम्मान में जो भी विकास कार्य पहुंचाने और सरकार तक पहुंचाने का मैं प्रयास कर रहा हूं और आगे भी आपको भरोसा दिलाता हूं कि जो ताकत जो विश्वास आपने दिखाया है उस विश्वास पर खड़े होने प्रयास लगातार करूंगा। उन्होंने कहा कि पीडीए पंचायत हम लोग कर रहे हैं कई सारी पंचायते हो चुकी है। आगे भी होनी भी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश पर जो ये पंचायते हम कर रहे हैं। उसका मुख्य उद्देश्य यही है कि हम सभी वो समाज के लोग जो कहीं पीछे छूट गए, पिछड़ गए हैं। वह सब एकजुट आकर अपनी ताकत को समझने का प्रयास करें क्योंकि 24 के चुनाव में भी हमने देखा कि जब ये पीडीए का नारा हमने आपने दिया तो ये पीडीए की ही ताकत थी कि उत्तर प्रदेश के अंदर सबसे ज्यादा सीटें अगर आई तो समाजवादी पार्टी की 37 सीटों को सांसद आपने बनाने का काम किया। इस मौके पर सहसवान विधायक ब्रजेश यादव, वासित अली, चन्द्रकेश यादव, नरोत्तम यादव, दिनेश यादव, राकेश पासी, भूरे प्रधान, जितेन्द्र प्रधान, दुर्वेश यादव, गंगाधर प्रधान सहित प्रमुख लोग साथ रहे।
टिप्पणियां