’कान्हा की नगरी में 30 हजार परिवारों तक पहुंचा राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव निमंत्रण’

 पांच हजार राम भक्त घर घर पहुंच कर दे रहे हैं महोत्सव का निमंत्रण

’कान्हा की नगरी में 30 हजार परिवारों तक पहुंचा राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव निमंत्रण’

मथुरा-  अयोध्या में श्री राम की जन्मभूमि पर भव्य एवं नूतन श्री राम मंदिर में प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व संपूर्ण सनातन समाज में राम जी के दर्शन का निमंत्रण देने हेतु एक जनवरी से संचालित अक्षत वितरण अभियान अपने चरम पर पहुंच गया है। गलन भरी शीत लहर में भी राम भक्तों की टोलियां प्रातः काल से लेकर देर रात्रि तक घर- घर सनातनियों को निमंत्रण देने में जुटे हुए हैं। राम राम भक्तों द्वारा 30 हजार परिवारों तक निमंत्रण पहुंचा दिया गया है। श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के मीडिया प्रमुख मुकेश शर्मा बताया है  की 1 जनवरी से प्रारंभ हुए पूजित अक्षत वितरण अभियान के अंतर्गत मथुरा महानगर की सभी 10 नगरों की 76 बस्तियों में चौथे दिन तक लगभग 30 हजार परिवारों तक पहुंच गया है।

उन्होंने बताया की 3 सौ टोलियों के माध्यम से पांच हजार राम भक्त एवं माता बहने घर घर पहुंचकर पूजित अक्षत एवं प्रभु श्री राम की छवि भेट कर सनातन समाज से 22 जनवरी के पश्चात अयोध्या प्रभु श्री राम के दर्शन करने एवं प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को दीपावली मनाने का आग्रह कर रहे हैं। महानगर संयोजक विजय बंटा सर्राफ ने बताया है कि माता बहनों की टोलियां जब राम नाम संकीर्तन करते हुए जय श्री राम का उद्घोष लगाकर सनातनियों के पास पहुंचती है तो सनातनी परिवार भी राममय हो जाता है।

अभियान के अन्तर्गत रिफाइनरी नगर की गंगा सिटी और जमुना सिटी कॉलोनी में मुकेश शर्मा मीडिया प्रमुख सहित 15 रामभक्तों की टोली ने घर घर जाकर अयोध्या जी से आए पीले पूजित अक्षत, प्रभु श्रीराम मंदिर का चित्र और पत्रक देकर 22 जनवरी के बाद अयोध्या पहुंचकर प्रभु श्रीराम के दर्शन करने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर प्रशांत कुमार, शेरा पहलवान, नयन शर्मा, हरिओम गौतम आदि राम भक्त उपस्थित रहे। पूजित अक्षत वितरण अभियान में नगरों की टोलियों के साथ महानगर संयोजक विजय बंटा सर्राफ, महिला समन्वयक कीर्ति शर्मा, सविता गंगवार, दिनेश लवानियां, श्रीओम, हरवीर बीबी सिंह, अजय शर्मा एवं नगर संयोजक सहभागिता करते हुए रामभक्तों का उत्साह बढ़ा रहे हैं।

Tags: Mathura

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

नेक कार्य करके बेजुबान जानवरो की सेवा करने वाले हुए सम्मानित नेक कार्य करके बेजुबान जानवरो की सेवा करने वाले हुए सम्मानित
  फिरोजाबाद,सामाजिक एवं सोशलिस्ट टीम द्वारा नेक कार्य करते हुए सड़कों पर घूमने वाली गायों और बेजुबान जानवरों की सेवा
कौशाम्बी में जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को दीया आयुष्मान कार्ड 
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तहसील मंझनपुर में सुनी जनशिकायतें
 ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी चार श्रद्धालुओं को टक्कर , हादसे में एक की मौके पर मौत 
जिलाधिकारी ने कंपोजिट व प्राथमिक विद्यालयों का  किया आकस्मिक निरीक्षण 
5 माह पूर्व संदिग्ध मौत मामले में जहर से मौत की हुई पुष्टि 
कौशाम्बी पुलिस मुठभेड़ में 25,000 रुपये का ईनामी गौतस्कर बदमाश गिरफ्तार