लठ तंत्र पर लोकतंत्र की यह बड़ी जीत: काजी निजामुद्दीन

निजामुद्दीन बोले प्रदेश सरकार के हलक से निकाल कर मतदाताओं ने मुझे दिलाई जीत

लठ तंत्र पर लोकतंत्र की यह बड़ी जीत: काजी निजामुद्दीन

रुड़की (देशराज पाल)। मंगलौर विधानसभा के उपचुनाव में एक बार फिर विधानसभा की जनता ने बसपा, भाजपा को नकारते हुए कांग्रेस के प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन को बड़ी जीत दिलाई है। जीत के बाद काजी निजामुद्दीन ने कहा कि यह जीत लठ तंत्र पर लोकतंत्र की बड़ी जीत है।

मंगलौर विधानसभा में हुए उपचुनाव में जहां भाजपा से करतार सिंह भडाना बड़े दमखम के साथ चुनाव लड़े तो वही कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन भी अपने मतदाताओं को समझने में कामयाब हुए और इसी कामयाबी के चलते उन्होंने मंगलौर विधानसभा में जीत हासिल की। काजी निजामुद्दीन बोले सरकार के सामने चुनाव लड़ा। उन्होंने कहा कि यह जीत कांग्रेस के बब्बर शेरों की जीत है। जीत के बाद काजी निजामुद्दीन ने साफ कहा कि यह जीत प्रदेश सरकार के हलक से निकालने वाली जीत है। उन्होंने कहा कि चुनाव में मुख्यमंत्री से लेकर कैबिनेट मंत्री और सरकार के तमाम विधायक, सांसद चुनाव को अपनी ओर करने में लगे हुए थे लेकिन मंगलौर विधानसभा की जनता ने उन्हें नकारते हुए मुझे पहली पसंद समझा और बड़ी जीत दिलाई। उन्होंने कहा कि मैं अपनी विधानसभा की जनता का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने यह जीत जो दिलाए है मैं उसका हमेशा ऋणी रहूंगा। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जय सीताराम, जय बद्रीनाथ, जय मंगलौर की जनता कहते हुए कहा कि भाजपा के सारे षड्यंत्र जिसमें पुलिस बल, शक्ति बल, शराब बल, लाठी बल, बंदूक बल, कूटनीति बल को परास्त कर कांग्रेस को जिताया। उन्होंने कहा कि यह जीत बीजेपी की 2027 में विदाई की जीत का आगाज है। वहीं विधायक रवि बहादुर ने खुशी में झुमते हुए एक गाना गाया‌ बुरे काम का बुरा नतीजा क्यों भाई चाचा क्यों भाई भतीजे। उन्होंने कहा कि काजी निजामुद्दीन को मंगलौर की जनता ने अपने सर माथे पर बिठाकर यह जीत दिलाई है इससे साफ होता है कि लोकतंत्र के सामने सब फेल है। महानगर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने भी काजी निजामुद्दीन को बड़ी जीत बताया है।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बड़ी राहत बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बड़ी राहत
पटना। बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बड़ी राहत दी गई है। अब मतदाता बिना दस्तावेज के भी गणना...
पटना में 377 जगहों पर मजिस्ट्रेट तैनात, मुहर्रम और सनातन महाकुंभ को लेकर
आज पटना में नहीं चलेंगे वाहन, बदल गया ट्रैफिक रुट, घर से निकले से पहले पढ़ लें पूरी खबर
29 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, पूर्वी राजस्थान में नदियों का जलस्तर बढ़ा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा न कहा रत्न-आभूषण उद्योग हमारी सांस्कृतिक,ऐतिहासिक धरोहर 
शुभमन गिल का ऐतिहासिक शतक, सिराज-आकाशदीप की घातक गेंदबाजी से भारत जीत की ओर अग्रसर
वो कौन सी आदतें हैं जो मानसिक सेहत को कर सकती हैं खराब?