परतापुर पुलिस की गोकश से मुठभेड़, पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल

परतापुर पुलिस की गोकश से मुठभेड़, पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल

मेरठ। शुक्रवार दिन निकलते ही परतापुर थाना पुलिस को मुखबिर ने एक गोकश के क्षेत्र में होने की सूचना दी जिसके बाद इंस्पेक्टर परतापुर ने टीम का गठन करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी आरोपी पहुंचा पुलिस ने आरोपी को रोकने का इशारा किया तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली पर में लगने से बदमाश घायल हो गया पुलिस ने बदमाश को उपचार के लिए भेज दिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

परतापुर थाना क्षेत्र में गोकशी के आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, शुक्रवार सुबह करीब 5:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि मूल रूप से मुरादनगर का रहने वाला गोकश बदमाश वसीम कुरेशी हाल में लिसाड़ी गेट क्षेत्र में रहकर गोकशी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। और तीन दिन पहले भी उसने परतापुर क्षेत्र में एक गोकशी की घटना को अंजाम दिया था। मुखबिर द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस ने वसीम कुरेशी की घेराबंदी कर दी जब वसीम कुरेशी बाइक लेकर पहुंचा तो पुलिस ने उसे रोकने को कहा लेकिन आरोपी वसीम कुरैशी ने पुलिस टीम पर गोली चला दी जवाबी गोलाबारी में एक गोली आरोपी वसीम कुरैशी के पैर में जा लगी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उपचार के लिए जल अस्पताल भेज दिया है। 

परतापुर थाना प्रभारी जयकरण सिंह का कहना है कि आरोपी बदमाश के खिलाफ गाजियाबाद मेरठ में अन्य जिलों में दर्जनों मुकदमे कायम है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसका आपराधिक इतिहास खंगालकर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Tags: Meerut

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बड़ी राहत बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बड़ी राहत
पटना। बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बड़ी राहत दी गई है। अब मतदाता बिना दस्तावेज के भी गणना...
पटना में 377 जगहों पर मजिस्ट्रेट तैनात, मुहर्रम और सनातन महाकुंभ को लेकर
आज पटना में नहीं चलेंगे वाहन, बदल गया ट्रैफिक रुट, घर से निकले से पहले पढ़ लें पूरी खबर
29 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, पूर्वी राजस्थान में नदियों का जलस्तर बढ़ा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा न कहा रत्न-आभूषण उद्योग हमारी सांस्कृतिक,ऐतिहासिक धरोहर 
शुभमन गिल का ऐतिहासिक शतक, सिराज-आकाशदीप की घातक गेंदबाजी से भारत जीत की ओर अग्रसर
वो कौन सी आदतें हैं जो मानसिक सेहत को कर सकती हैं खराब?