पिहानी-स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्यों की द्वितीय कार्यशाला का आयोजन

पिहानी-स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्यों की द्वितीय कार्यशाला का आयोजन

पिहानी-स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्यों की द्वितीय कार्यशाला का आयोजन

स्वच्छ सर्वेक्षणपिहानी,हरदोई।राज्य मिशन निदेशक ,स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय, उ०प्र० के निर्देशों के क्रम में नगर पालिका परिषद पिहानी द्वारा आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में उच्चतम रैकिंग प्राप्त करने के लक्ष्य के अंतर्गत स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्यों की द्वितीय कार्यशाला का आयोजन पालिका सभागार में अध्यक्ष श्रीमती शाहीन बेगम की अध्यक्षता में किया गया।अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह द्वारा कार्यशाला में स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्यों से संवाद करते हुए उनका परिचय प्राप्त किया गया और शासन द्वारा वर्तमान में चल रहे मेरा आंगन मेरी हरियाली अभियान के बारे में सदस्यों को जानकारी दी गयी व सभी से अपने अपने घर व विद्यालय में निष्प्रयोज्य वस्तुओं जैसे बोतल, डिब्बा, कंटेनर आदि में पौधरोपण कर उसकी सेल्फी विद्यालय के नोडल अध्यापक को प्रेषित करने हेतु अवगत कराया गया। क्लब के सदस्यों से सिंगल यूज पॉलीथीन को रोकने हेतु अपने अपने घरों में व आसपड़ोस  जनजागरूकता का आव्हान क्लब के सदस्यों से किया गया, साथ ही समस्त सदस्यों से कबाड़ से जुगाड़ व बेकार को आकार की परिकल्पना को साकार करने हेतु निष्प्रयोज्य घरेलू वस्तुओं से नवीन उत्पाद बनाये जाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबन्धक स्वच्छ भारत मिशन नगरीय पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा सभी क्लब सदस्यों से अपने अपने विद्यालय की स्वच्छता व साफ-सफाई के बारे में चर्चा करते हुए घर से निकलने वाले गीले कचरे से घरों में होम कंपोस्टिंग करने व इसके विषयगत आसपड़ोस में भी जागरूकता का आव्हान किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण पर कार्य करने की अपील की गयी।
कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष श्रीमती शाहीन बेगम द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी सहभागियों से शासन के पर्यावरण संरक्षण व कचरा न्यूनीकरण अभियान में सहभागिता करने की अपील की गयी और उन्हें परफारमेंस के आधार पर पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी। इसके कम में पालिका द्वारा स्वच्छ स्कूल रैंकिंग के अंतर्गत समस्त क्लब सदस्यों को ग्रीष्म कालीन अवकाश में स्वच्छता विषय पर 05 बिन्दुओं पर होमवर्क हेतु एक टेस्ट पेपर भी उपलब्ध कराया गया जिसका आगामी सत्र में मूल्यांकन कर पुरस्कृत किये जाने हेतु सूचित किया गया। कार्यशाला में राजकीय महाविद्यालय, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, भारतीय इण्टर मीडियट कालेज, हामिद अली इण्टर कालेज, सेंट जेवियर्स स्कूल एवं सर्वेश जनसेवा अंबेडकर मेमोरियल कालेज के स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्यों एवं उनके नोडल अध्यापकगण द्वारा सहभागिता की गयी व स्वच्छ सर्वेक्षण से संबंधित समस्त पालिका स्टाफ द्वारा कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया।
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 जस्टिस बीआर गवई मूल रूप से महाराष्ट्र के अमरावती  के रहने वाले  जस्टिस बीआर गवई मूल रूप से महाराष्ट्र के अमरावती  के रहने वाले 
दिल्ली :राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस बी.आर. गवई को भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में मंजूरी दे दी...
 सेना को दी खुली छूट, कार्रवाई का टाइम और टारगेट तय करें:पीएम मोदी
 आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना 
आज का राशिफल 30 अप्रैल 2025: इन राशियों का भाग्य सूर्य की तरह चमकेगा 
अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
ट्रक-बाइक की भिड़ंत के बाद लगी आग, युवक जिंदा जला, गर्भवती पत्नी झुलसी
झुंझुनू में कपड़ा कारोबारी का बेटा स्विमिंग पूल में डूबा