मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर दिलाई गई शपथ
On
सुल्तानपुर। स्वीप कार्यक्रम के तहत रणवीर राजकुमार इंटर कालेज बरवारीपुर में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी कादीपुर शिखा मिश्रा ने कहा की विद्यालय में जिन बच्चों की उम्र 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वो अपने विद्यालय के माध्यम से फॉर्म भर दे और मतदाता अवश्य बने।उन्होंने विस्तार से वोट के अधिकार और महत्व को बताया और अपने आस पास रहने वाले जिनकी भी आयु 18 वर्ष पूरी हो रही हैं।
उन्हें विभिन्न अभियानों से जागरूक कर उनके नाम शत प्रतिशत निर्वाचक नामावली में जुड़वाने का आह्वान करें।सबकी भागीदारी ही स्वस्थ लोकतंत्र को मजबूत बनाती है । भारत निर्वाचन आयोग विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चला रहा है।जिसे पूर्ण रूप से क्रियान्वित करना हम सबकी जिम्मेदारी है।इस अवसर पर विद्यालय के सभी स्टाफ और विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर डॉ अंबिकेश प्रताप सिंह,रविकांत तिवारी,अवधेश कुमार,रुद्रसेन सिंह सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता अवधेश ने किया।
Tags: Sultanpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
28 Mar 2025 07:25:44
बोगोटा । अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम आव्रजन, अपराध और निर्वासन पर चर्चा करने के लिए तीन लैटिन अमेरिकी...
टिप्पणियां