एनटीपीसी कप सब जुनियर गर्ल्स हॉकी स्टेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

एनटीपीसी कप सब जुनियर गर्ल्स हॉकी स्टेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

अंबेडकर नगर। सोमवार को एनटीपीसी कप सब जुनियर गर्ल्स हॉकी स्टेट टूर्नामेंट का शुभारंभ एकलव्य स्टेडियम में किया गया। हाकी एसोसिएशन /ओलंपिक एसोसिएशन, अम्बेडकरनगर के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र यादव, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार, खेलकूद एवं युवा कल्याण उoप्रo), द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम के आयोजन सचिव  द्वारा सबका स्वागत किया गया इस दौरान विशिष्ट अतिथि डॉ हरिओम पाण्डेय, सदस्य विधान परिषद उoप्रo, पूर्व सांसद, अम्बेडकरनगर एवं विशिष्ट अतिथि त्रयंबक तिवारी जिलाध्यक्ष भाजपा द्वारा माँ सरस्वती एवं मेजर ध्यानचन्द के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी अविनाश सिेह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ मिथिलेश त्रिपाठी , जिला खेलकूद अधिकारी शीला भट्टाचार्य,  एनटीपीसी के वरिo प्रबंधक (आर एंड आर)  एस.एन.पाण्डेय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।इस अवसर पर राज्य मंत्री  गिरीश चन्द्र यादव ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि एनटीपीसी टांडा द्वारा जिले में पहली बार इस जुनियर गर्ल्स  हॉकी स्टेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना प्रसन्नता का विषय है। इससे राज्य के महिला खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया जा सकेगा। उन्होंने अपने संबोधन में एनटीपीसी टांडा द्वारा जनपद में किए जा रहे अनेक कल्याणकारी कार्यों की भरपूर सराहना की एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

इस दौरान खेल स्मारिका का विमोचन भी किया गया।इस प्रतियोगिता में प्रयागराज गोरखपुर, वाराणसी, फैजाबाद, मेरठ, आजमगढ़, लखनऊ, कानपुर, एनटीपीसी अंबेडकरनगर हॉकी एसोसिएशन की टीम हिस्सा ले रही हैं| पहला मैच अयोध्या और मेरठ में हुआ जिसमें मेरठ जीता, दूसरा मैच आजमगढ़ और वाराणसी के बीच हुआ जिसमें आजमगढ़ जीता, तीसरा मैच एनटीपीसी और प्रयागराज के बीच हुआ जिसमें प्रयागराज जीता, चौथा मैच मेरठ और जिला हॉकी एसोसिएशन अंबेडकरनगर के बीच हुआ जिसमें हॉकी एसोसिएशन अंबेडकरनगर ने जीत हासिल की।कार्यक्रम में डीडीओ सुनील कुमार तिवारी, डीआईओएस गिरीश कुमार सिंह ,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अतुल सिंह, सुमित्रा देवी ,डॉक्टर प्रियंका तिवारी,  डॉ राणा रणधीर सिंह ,सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्रा ,अकबरपुर कोतवाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बड़ी राहत बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बड़ी राहत
पटना। बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बड़ी राहत दी गई है। अब मतदाता बिना दस्तावेज के भी गणना...
पटना में 377 जगहों पर मजिस्ट्रेट तैनात, मुहर्रम और सनातन महाकुंभ को लेकर
आज पटना में नहीं चलेंगे वाहन, बदल गया ट्रैफिक रुट, घर से निकले से पहले पढ़ लें पूरी खबर
29 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, पूर्वी राजस्थान में नदियों का जलस्तर बढ़ा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा न कहा रत्न-आभूषण उद्योग हमारी सांस्कृतिक,ऐतिहासिक धरोहर 
शुभमन गिल का ऐतिहासिक शतक, सिराज-आकाशदीप की घातक गेंदबाजी से भारत जीत की ओर अग्रसर
वो कौन सी आदतें हैं जो मानसिक सेहत को कर सकती हैं खराब?