मुख्यमंत्री महागामा में विभिन्न योजनाओं का करेंगे शिलान्यास एवं उद्घाटन
गोड्डा। ख्यमंत्री चंपई सोरेन मंगलवार को जिला के महगामा अनुमंडल मुख्यालय जायेंगे। महगामा के महुवारा में ईसीएल द्वारा बनाए जाने वाले 300 बेड के अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा कई अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीसी जीशान कमर, पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा, राजमहल परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक एएन नायक, अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महगामा चंद्रशेखर आजाद के अलावा ईसीएल के पदाधिकारियों के द्वारा अस्पताल निर्माण स्थल कृषि केंद्र महुआरा का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद उपायुक्त ने सभा स्थल और हेलीपैड के लिए राजेंद्र स्टेडियम का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर देखते हुए जगह-जगह ब्रेकेटिंग, ऊर्जानगर स्टेडियम के समीप सड़क का मरमत्ती कार्य, साज सजावट, ईसीएल हॉस्पिटल हेलीपैड, नगर पंचायत के द्वारा सफाई, डिग्री कॉलेज के उद्घाटन का आदि कार्य युद्ध स्तर पर किया गया जा रहा हैं।
वहीं विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि महागामा में विभिन्न योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री करीब 500 करोड़ का शिलान्यास करेंगे, जिसमें महागामा के बहुप्रतीक्षित 300 बेड अस्पताल का शिलान्यास, नगर पंचायत क्षेत्र के लिए 83 करोड़ की लागत से हर घर नल जल योजना का शिलान्यास, डिग्री कॉलेज का उद्घाटन भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ऊर्जानगर स्थित राजेंद्र स्टेडियम में आम सभा को संबोधित करेंगे। वे पीएचडी कार्यालय परिसर में 83 करोड़ की लागत से नगर पंचायत क्षेत्र के लिए नल जल घर योजना का भी शिलान्यास करेंगे। इधर डिग्री कॉलेज के उद्घाटन के लिए कॉलेज को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद, अंचलाधिकारी खगेन महतो, थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह सहित विभिन्न कर्मी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
टिप्पणियां