शारजाह से काठमांडू आए एयर अरेबिया के विमान के शौचालय में नवजात बरामद

शारजाह से काठमांडू आए एयर अरेबिया के विमान के शौचालय में नवजात बरामद

काठमांडू। काठमांडू के त्रिभुवन अन्तरराष्ट्रीय विमानस्थल पर उतरे एक विमान के शौचालय को जब साफ करने के लिए ग्राउंड स्टाफ पहुंचा तो उसे वहां एक नवजात शिशु दिखाई दिया। खून से लथपथ उस नवजात शिशु को अस्पताल भेजा गया है। यह घटना आज सुबह की है, जब शारजाह से आए एयर अरेबिया के विमान के पिछले दरवाजे के पास वाले शौचालय से नवजात शिशु बरामद किया गया। नागरिक उड्डयन विभाग के प्रवक्ता सुभाष झा ने बताया कि शारजाह से आए एयर अरेबिया के विमान संख्या जी9 536 से सभी यात्रियों के उतरने के बाद सफाई कर्मचारी अन्दर गए तो उन्हें शौचालय में एक नवजात शिशु दिखाई दिया। उस सफाई कर्मचारी के हवाले से प्रवक्ता झा ने बताया कि वह नवजात शिशु खून से लथपथ था और बेहोश भी था।

इस घटना की जानकारी तत्काल विमानस्थल के सुरक्षाकर्मी को दी गई। उस विमान से उतरी एक महिला को भी हिरासत में लेने की जानकारी प्रवक्ता झा ने दी। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सूची देखने के बाद गर्भवती महिला के विमान में यात्रा करने की जानकारी मिलते ही इमिग्रेशन से आगे निकल चुके उस महिला को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बच्चे का जन्म विमान के शौचालय में ही होने और उसे वहीं छोडने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उस नवजात शिशु के साथ साथ महिला को भी अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल महिला की जानकारी को गोपनीय रखा गया है। वह किस देश की नागरिक है और कहां से आई है, इस बात को फिलहाल नहीं बताया गया है।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पहलगाम आतंकी हमले पर ममता बनर्जी ने जताया गहरा शोक पहलगाम आतंकी हमले पर ममता बनर्जी ने जताया गहरा शोक
कोलकाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा शोक...
पूर्व वार्ड पार्षद सरोज भेंगरा का निधन
उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी मारे गए
हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये देगी जम्मू-कश्मीर सरकार
600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, बाप-बेटे की मौत, तीन गंभीर घायल
मुख्यमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की
चलती स्कूल वैन में लगी आग, चालक की सतर्कता से बच्ची 12 बच्चाें की जान