हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था ने की निक्की शर्मा के उपचार मे मदद
On
अलीगढ़ । संस्था को देर रात सूचना मिली कि निक्की शर्मा की तबियत अचानक बिगड़ गयी है। डायलिसिस होनी थी जो दो दिन पहले हो जानी चाहिए थी लेकिन पैसे ना होने के अभाव मे नही हो पाई थी। संस्था के अध्यक्ष सुनील कुमार और सदस्य दीपक खन्ना तत्काल प्रभाव से रात्रि को ही निक्की को डायलिसिस के लिये हॉस्पिटल ले गये संस्था की मदद से डायलिसिस कराई व दवाई आदि की व्यवस्था की। निक्की शर्मा की आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से मदद करने का प्रयास कर संस्था कर रही है। हम सब ईश्वर से प्रार्थना करते है कि निक्की जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाये। पिता का देहांत हो गया है और नाते रिश्तेदारो ने साथ छोड़ दिया है । हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था साथ खड़ी है। संस्था के उपस्थित सदस्य:-सुनील कुमार (संस्थाध्यक्ष), दीपक खन्ना रहे।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Jul 2025 08:52:54
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज (शुक्रवार को) उज्जैन के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे यहां विभिन्न विकास...
टिप्पणियां