फिनिक्स मॉल में जांचें गए हलाल लिखे प्रोडक्ट
टीम ने इस तरह की वस्तुओं को न रखने की दी हिदायत
On
बरेली। राज्य सरकार द्वारा हलाल सर्टिफिकेशन वाले खाद्य पदार्थों को बनाने, बेचने और भंडारण पर तत्काल प्रभाव से बैन लगा देने से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा रविवार को फिनिक्स मॉल में चेकिंग अभियान चलाया गया। सहायक आयुक्त खाद्य अपूर्व श्रीवास्तव के निर्देशन में फिनिक्स मॉल स्थित रिलायंस रिटेल बाजार पहुंची टीम ने हलाल सर्टिफाइड लिखे खाद्य वस्तुओं की जांच पड़ताल की। स्टोर मैनेजर को शासनादेश के बारे में बताते हुए इस तरह की वस्तुओं को न रखने की हिदायत दी गई।
खाद्य पदार्थों की जांच पड़ताल को पहुंची टीम को देखकर दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के अफसरो ने रिटेल बाजार में दुकानदारों को समझाते हुए बताया कि हलाल सर्टिफिकेशन वाले खाद्य पदार्थों को बनाने, बेचने और भंडारण पर तत्काल प्रभाव से सरकार द्वारा रोक लगा दी गई है। इस तरह के खाद्य पदार्थ को बेचने पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी करन सिंह, मोहम्मद नसीम खान, सुशील सचान, मोनिका गुप्ता आदि रहे।
Tags: Bareilly
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Jul 2025 08:52:54
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज (शुक्रवार को) उज्जैन के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे यहां विभिन्न विकास...
टिप्पणियां