07 दिसम्बर को मनाया जायेगा झण्डा दिवस
हाथरस। विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आगामी 07 दिसम्बर 2023 को सम्पूर्ण भारत में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जायेगा। सर्वविदित है कि झण्डा दिवस के माध्यम से हम सभी भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों तथा उनके परिवारों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते है तथा उनके परिवारों के कल्याणार्थ धन इकठ्ठा करते है। प्रत्येक भारतवासी के लिए सशस्त्र सेना दिवस एक पावन पर्व है।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमांडर रघुवीर सिंह (अ0प्र0) ने जनपद के समस्त नागरिकों व समस्त सस्थानों के कार्यालय अध्यक्षों से अनुरोध किया है कि 07 दिसम्बर 2023 को सशस्त्र सेना झण्डा-दिवस को पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाये और इस कार्य में दान, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी हाथरस को नगद/बैंक ड्राफ्ट/चैक के माध्यम से देकर सहयोग करें। इस धनराशि का उपयोग शहीद परिवारों के कल्याणार्थ के कार्यों में किया जाता है।
टिप्पणियां