शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत परीक्षाएं
On
रामनगर/बाराबंकी। रामनगर पीजी कॉलेज में शांत पूर्ण ढंग से नकल विहीन परीक्षाएं संपन्न हो रही है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत बीए बीएससी बीकॉम पंचम सेमेस्टर अनिवार्य सहगामी पाठ्यक्रम के बालकों के लिए आज दिनांक 4 जनवरी वर्ष 2024 को तृतीय पाली में 325 पंजीकृत छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर कौशलेंद्र विक्रम मिश्र व मुख्य नियंता प्रोफेसर सुनीत कुमार सिंह ने बताया कि पूरी तरह से नकल विहीन परीक्षाएं संपन्न हो रही हैं। तृतीय पाली की परीक्षा 8 कक्षो में 16 कक्ष निरीक्षकों के देख रेख में संपन्न हुई। इस परीक्षा में रामनगर पीजी कॉलेज के अतिरिक्त भगवान दास सर्वेश्वरी महाविद्यालय एवं कांति महाविद्यालय अमराई गांव सूरतगंज के छात्रों ने भाग लिया। इस परीक्षा को संपन्न कराने में प्रोफेसर एच के मिश्रा, डॉ विश्वेश कुमार मिश्र, डॉ अखिलेश वर्मा,डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ सुनीत जायसवाल, डॉ केपी सिंह,अमरजीत सिंह, ओम कुमार, डॉ संजय तिवारी,डॉ शैलजा दीक्षित, डॉ सरोज,, आलोक राय, गरिमा श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार,अरविंद कुमार यादव, अवधेश सिंह, सौरभ सिंह, उमेश नाग, मनीष कुमार, रमेश कुमार,राजेश यादव, सहित अन्य कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे।
Tags: Barabanki
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 08:46:00
पटना। बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बड़ी राहत दी गई है। अब मतदाता बिना दस्तावेज के भी गणना...
टिप्पणियां