अब दो मार्च को होगी सीएसआईआर नेट परीक्षा, संशोधित प्रवेश पत्र जारी

अब दो मार्च को होगी सीएसआईआर नेट परीक्षा, संशोधित प्रवेश पत्र जारी

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने असम डाउनटाउन यूनिवर्सिटी, गुवाहाटी के लिए पुनर्निर्धारित सीएसआईआर नेट परीक्षा का तारीख की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही एजेंसी ने इस परीक्षा के लिए नए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए हैं। जो भी छात्र इस केंद्र पर परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in. पर जाकर अपना संशोधित प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
 
एनटीए के ताजा नोटिस के अनुसार, असम डाउनटाउन यूनिवर्सिटी, गुवाहाटी के लिए 28 फरवरी की पुनर्निर्धारित परीक्षा 2 मार्च को शिफ्ट 1 में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के संशोधित प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।
 
केंद्र भी बदला गया
एनटीए नोटिस के अनुसार, सीएसआईआर नेट दिसंबर 2024 परीक्षा केंद्र भी बदल दिया गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बदले हुए परीक्षा केंद्र का नाम देखें और एडमिट कार्ड में दिए गए केंद्र के पते के अनुसार केंद्र पर पहुंचें।
तकनीकी खराबी के कारण रद्द हुई थी परीक्षा
असम डाउनटाउन यूनिवर्सिटी परीक्षा केंद्र पर पृथ्वी विज्ञान और गणितीय विज्ञान के लिए 28 फरवरी को आयोजित परीक्षा तकनीकी कारणों से रद्द कर दी गई थी। असम डाउनटाउन यूनिवर्सिटी, गुवाहाटी, असम में सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा पुनर्निर्धारित की गई है।
 
एनटीए के नोटिस में कहा गया है, "ऐसे सभी उम्मीदवारों को नए एडमिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं और इन्हें एनटीए की वेबसाइट csirnet.nta.ac.in से डाउनलोड किया जा सकता है। कृपया ध्यान दें कि आपका परीक्षा केंद्र भी बदल दिया गया है, इसलिए अपने नए एडमिट कार्ड को ध्यान से देखें और एडमिट कार्ड में दिए गए केंद्र के पते के अनुसार केंद्र पर पहुंचें।"
 
एनटीए जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ), सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीएसआईआर नेट दिसंबर 2024 परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी से 2 मार्च तक किया जा रहा है।

 

Tags: EXAM Net

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पाकिस्तानी हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने दिया मुहतोड़ जवाब पाकिस्तानी हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने दिया मुहतोड़ जवाब
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में पाकिस्तान के मिसाइलों के साथ किए गए हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने मुहतोड़ जवाब...
मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना का उठाएं लाभ गरीब परिवार
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य