मंडलायुक्त व डीएम ने छठ पूजा घाट स्थल का किया दौरा

नगर निगम, एलडीए व सीएमओ को दिये आवश्यक निर्देश

मंडलायुक्त व डीएम ने छठ पूजा घाट स्थल का किया दौरा

लखनऊ। छठ पूजा के मद्देनजर शुक्रवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब व जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने लक्ष्मण मेला पार्क, झूले लाल वाटिका व कुड़िया घाट स्थित छठ पूजा स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान गोमती नदी की सफाई के लिए नगर निगम और घाट की मरम्मत के लिए एलडीए के अधिकारी अपने कार्यों को करते हुए पाए गए। डीएम ने बताया कि नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारियों, समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट, समस्त जोनल अधिकारियों को इस कार्य मे लगाया गया है। मुख्य रूप से सफाई व्यवस्था व मार्ग प्रकाश, हाईमास्क, पार्किंग, रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। उक्त के साथ साथ पेड़ो पर भी लाइटिंग करने के निर्देश दिए।

सिचाई विभाग द्वारा घाटों की सफाई के साथ साथ, काई व जल कुम्भी आदि को हटवाया जा रहा है। साथ ही निर्देश दिया कि जब महिलायें डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर उपस्थित होगी तो उस समय धूल मिट्टी न उड़े इसके लिए नगर निगम को जल छड़काव कराने को कहा। डॉ. जैकब ने कहा कि घाटों पर पर्याप्त मात्रा में नावों और गोताखोरों की व्यवस्था की जाए ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके। साथ ही सभी घाटों पर एम्बुलेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराया जाए। सभी घाटों पर स्किमर लगा कर पानी की सफाई कराना सुनिश्चित कराया जाए। घाटों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम, समुचित बैरिकेडिंग की व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था व घाटों पर जहां पर पानी गहरा है वहां पर भी बैरिकेडिंग की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए ताकि किसी भी प्रकार की जन हानि न होने पाए।

निर्देश दिया गया कि घाटों के पास मोबाईल शौचालय व साफ सफाई की व्यवस्था नगर निगम के द्वारा कराई जाए। साथ ही घाटों पर महिलाओं के लिये चेंजिंग रूम की व्यवस्था भी कराई जाए। सीएमओ ने कहा कि घाटों पर चिकित्सकों की टीम को भी लगाया जाए ताकि आकस्मिक स्थिति से बचा जा सकें । जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि समस्त घाटों पर मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। 

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बड़ी राहत बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बड़ी राहत
पटना। बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बड़ी राहत दी गई है। अब मतदाता बिना दस्तावेज के भी गणना...
पटना में 377 जगहों पर मजिस्ट्रेट तैनात, मुहर्रम और सनातन महाकुंभ को लेकर
आज पटना में नहीं चलेंगे वाहन, बदल गया ट्रैफिक रुट, घर से निकले से पहले पढ़ लें पूरी खबर
29 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, पूर्वी राजस्थान में नदियों का जलस्तर बढ़ा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा न कहा रत्न-आभूषण उद्योग हमारी सांस्कृतिक,ऐतिहासिक धरोहर 
शुभमन गिल का ऐतिहासिक शतक, सिराज-आकाशदीप की घातक गेंदबाजी से भारत जीत की ओर अग्रसर
वो कौन सी आदतें हैं जो मानसिक सेहत को कर सकती हैं खराब?