अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर आयोजित हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता
बहराइच । अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच में समग्र शिक्षा अभियान (समेकित शिक्षा) अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी के निर्देशन में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा राकेश कुमार मिश्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम का विधान परिषद सदस्य डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी व जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा संयुक्त दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर स्टेडियम में आयोजित 100 मीटर दौड़, गायन, नृत्य, व्याख्यान, छू कर पहचानो, सुलेख, चित्र कला, कुर्सी दौड़ आदि
प्रतियोगिताओं में प्रत्येक विकासखंड से तहसील स्तरीय कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय एव तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांग बच्चों द्वारा जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने शिक्षा के प्रति रोचक जानकारी देते हुए दिव्यांग बच्चों की हौसला अफज़ाई की। डीएम मोनिका रानी ने दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज समाज में दिव्यांग भी किसी से पीछे नहीं है, उनको भी सरकार द्वारा अनेकों योजनाओं के माध्यम से शिक्षा एवं समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है,
सभी दिव्यांगजन को भी आम लोगों की भांति मतदान का अधिकार प्राप्त है, सभी अशक्त व्यक्ति भी मतदान अवश्य करें।कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता बच्चांे को खण्ड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी एवं राकेश कुमार मिश्र द्वारा पुरस्कार वितरण किया तथा कार्यक्रम समापन की घोषणा की। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी, जिले के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, खेल शिक्षक वीरेंद्र पाल, रामू लाल, कुशमेंद्र, जगदीश एवं समस्त स्पेशल एजुकेटर उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम में सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया।
टिप्पणियां