एक दर्जन लोगों ने बोला धावा, प्रापर्टी साइड पर की तोड़फोड़, गिराई बाउण्ड्री
मोहनलालगंज थाना प्रभारी को आलोक शुक्ला ने दिया प्रार्थना पत्र, अभी तक नही हुई कार्यवाही
By Harshit
On
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के थाना मोहनलालगंज के अंतर्गत बीते दिन शुक्रवार को आलोक शुक्ला पुत्र स्वर्गीय रविशंकर शुक्ला अधिकृत हस्ताक्षरी स्वराज हॉलीडे होम्स प्रा०लि० मीनापुर परगना निगोहा तहसील मोहनलालगंज का निवासी है, जिसने थाना प्रभारी मोहनलालगंज को प्रार्थना पत्र दिया था, परंतु अभी तक उसका मुकदमा नहीं लिखा गया। प्रार्थी आलोक शुक्ला द्वारा दिए गए तहरीर के अनुसार उक्त कम्पन्नी की साइड (द विलिजियो) में स्थित ग्राम सुल्सामऊ बाउण्ड्री दबंग व पूर्व जिला बदर अपराधी कोमल कान्त यादव उर्फ लल्लन यादव पुत्र सुन्दर लाल निवासी-मीनापुर थाना मोहनलालगंज लखनऊ के संरक्षण में मुकेश पुत्र कल्लू निवासी सिसेण्डी तहसील व थाना मोहनलालगंज लखनऊ व जितेन्द्र पुत्र बीरेन्द्र यादव निवासी सिसेण्डी मजरा हरीखेड़ा मोहनलालगंज लखनऊ व संजय यादव पुत्र जगदीश निवासी मनोहरापुर मजरा सुल्सामऊ थाना मोहनलालगंज लखनऊ अपने लगभग 10 से 12 अज्ञात लोगो के साथ प्रार्थी की बनी बाउण्ड्री वाल / सीमेन्ट/लोहे की रेलिंग दिनांक 14.12.2023 को रात्रि मे साइड पर धावा बोलकर तोड़ कर गिरा दिया, जिसकी सूचना प्रार्थी ने हल्का चौकी सुरेंद्र यादव सिसेण्डी इन्चार्ज व डायल 112 पर सूचित किया मौके पर 112 पुलिस पहुंची।
उन्होने कहा कि थाने पर पंहुच पर लिखित सूचना दीजिए इससे पूर्व भी आए दिन उपरोक्त लोग साइड पर धमकी देने आते रहते थे कि तुम्हारी बाउण्ड्री तोड देंगे नही तो हर महीने हमको 50,000/-रू0 दिया करो। जिसकी समय- समय पर सूचना प्रार्थी पुलिस को देता रहा है। उक्त घटना से प्रार्थी बहुत डरा सहमा है जिसकी जाँच कर उपरोक्त विपक्षीगणों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। थाना प्रभारी वीरेंद्र त्रिपाठी से पूछने पर उन्होंने बताया कि मौके पर जांच पड़ताल की जा रही है ,जो भी होगा उचित कार्यवाही की जाएगी।
Tags: lucknow
About The Author
Latest News
ब्रिक्स बैठक में मिले अजीत डोभाल और वांग यी
13 Sep 2024 04:42:13
ब्रिक्स बैठक :भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सेंट पीटर्सबर्ग में चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ...