पूर्व बैसवारा क्लब सिविल कोर्ट, रायबरेली द्वारा आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियागिता
रायबरेली। आई.एम.ए. एकादश के डा. आशीष के 53 एवं टोनी के 35 रन की शानदार पारी की बदौलत एडवोकेट कप के उद्घाटन मैच में आई.एम.ए. ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाये। रनों का पीछा करते हुए बिड़ला सम्राट सीमेन्ट एकादश की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 123 रन ही बना सकी।बिड़ला की ओर से सर्वाधिक 34 रन अभिनव ने बनाये। आई.एम.ए. के डा. प्रसून ने 3 विकेट झटके।इसके पूर्व बैसवारा क्लब सिविल कोर्ट, रायबरेली द्वारा आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियागिता ‘‘एडवोकेट कप 2023’’ का आरम्भ जिला एवं सत्र न्यायाधीश तरूण सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने किया।
अपने सम्बोधन में जिला जज ने कहा कि प्रतिस्पर्धा सफल जीवन के लिए आवश्यक है, लक्ष्य का निर्धारण कर प्रतिस्पर्धा के माध्यम से प्राप्त किया गया स्थान जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में मददगार होता है। पुलिस अधीक्षक ने ‘‘एडवोकेट कप’’ के आयोजन हेतु बधाई देते हुए कहा कि खेलकूद आवश्यक है। जो मन-तन व विचार को स्फूर्ति प्रदान करता है।बैसवारा क्लब के अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता एडवोकेट ने सभी का स्वागत किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह रामबरन सिंह एडवोकेट, सुनील प्रताप सिंह ने प्रदान किया। अधिवक्ता बलजीत सिंह मोगा ने बिरला सम्राट सीमेंट के यूनिट हेड देवेंद्र पटेल को स्मोकिंग भेंट किया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष ओपी सिंह एडवोकेट, पूर्व महामन्त्री हरिश्चन्द्र शर्मा, अपर सत्र न्यायाधीश सतीश चन्द्र त्रिपाठी, त्रिपुरारी मिश्रा, प्रभता कुमार यादव, विमल त्रिपाठी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पवन सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुमित कुमार समेत राजेन्द्र सिंह चौहान, देवेन्द्र सिंह चौहान, संदीप सिंह, सुनील सिंह भदौरिया, सहसचिव आलोक शर्मा, आनन्द गुप्ता, नर्वदा प्रसाद सोनकर, योगेन्द्र दीक्षित, अजय श्रीवास्तव, डा. मनीष चौहान, डा. बृजेश सिंह एवं रोटरी सचिव गोविन्द खन्ना आदि मौजूद रहे। रविवार को प्रतियोगिता का दूसरा मैच जिला जज एकादश एवं न्यू यंग एडवोकेट एकादश के मध्य पुलिस लाइन में खेला जायेगा।