माहवारी पर पुरुषों को घर से बनायें संवेदनशील-स्वाती सिंह

माहवारी पर पुरुषों को घर से बनायें संवेदनशील-स्वाती सिंह

लखनऊ। आज की युवा पीढ़ी माहवारी जैसे विषय के प्रति बेहद जागरूक है। बच्चियां इस बारे में अपने सहेलियों से लेकर माताओं से खुलकर बात करती हैं, उन्हें पता है कि ये कोई बीमारी या शर्म का विषय नहीं है। ये जागरूकता सकारात्मक बदलाव की शुरूआत है। लेकिन, अब इससे भी आगे जाने की जरूरत है। बच्चियां जब तक घर में पिता, भाई से इस बारे में खुलकर बात नहीं करेंगी, तब तक ये बदलाव अधूरा रहेगा।

पूर्व मंत्री स्वाती सिंह ने शनिवार को श्री गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज की छात्राओं को माहवारी के विषय में कुछ इस तरह जागरूक किया।  उन्होंने कहा कि अभी भी माहवारी के दौरान किचन में जाने पर रोक और आचार को हाथ नहीं लगाने जैसी तमाम बातें घर में कही जाती हैं। मेडिकल सांइस के इस युग में बच्चियों को इस बारे में घर में खुलकर न सिर्फ बात करनी होगी, बल्कि घर के पुरुषों को भी समझाना होगा।

पुरुषों का इस विषय में संवेदनशील होना बेहद जरूरी है, तभी घर की महिलाओं को एक स्वस्थ माहौल मिल सकेगा। किसी भी बदलाव के लिए पहले खुद को बदलने की जरूरत है,  जिसकी शुरूआत पहले खुद से फिर घर से होनी चाहिए। स्वाती फाउंडेशन की शुरूआत ही इस मकसद के साथ की गई है और बिना आपके इस लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सकता है। माहवारी के दौरान  प्रिकॉशन और इचिंग को लेकर उन्होंने बताया कि सेनेटरी पैड चार से पांच घंटे में बदलना चाहिए। कार्यक्रम में 250 छात्राएं एवं 30 से  ज्यादा टीचर्स मौजूद रहीं। स्वाती फाउंडेशन की ओर से सभी को सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पाकिस्तानी हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने दिया मुहतोड़ जवाब पाकिस्तानी हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने दिया मुहतोड़ जवाब
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में पाकिस्तान के मिसाइलों के साथ किए गए हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने मुहतोड़ जवाब...
मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना का उठाएं लाभ गरीब परिवार
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य