माहवारी पर पुरुषों को घर से बनायें संवेदनशील-स्वाती सिंह
By Harshit
On
लखनऊ। आज की युवा पीढ़ी माहवारी जैसे विषय के प्रति बेहद जागरूक है। बच्चियां इस बारे में अपने सहेलियों से लेकर माताओं से खुलकर बात करती हैं, उन्हें पता है कि ये कोई बीमारी या शर्म का विषय नहीं है। ये जागरूकता सकारात्मक बदलाव की शुरूआत है। लेकिन, अब इससे भी आगे जाने की जरूरत है। बच्चियां जब तक घर में पिता, भाई से इस बारे में खुलकर बात नहीं करेंगी, तब तक ये बदलाव अधूरा रहेगा।
पूर्व मंत्री स्वाती सिंह ने शनिवार को श्री गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज की छात्राओं को माहवारी के विषय में कुछ इस तरह जागरूक किया। उन्होंने कहा कि अभी भी माहवारी के दौरान किचन में जाने पर रोक और आचार को हाथ नहीं लगाने जैसी तमाम बातें घर में कही जाती हैं। मेडिकल सांइस के इस युग में बच्चियों को इस बारे में घर में खुलकर न सिर्फ बात करनी होगी, बल्कि घर के पुरुषों को भी समझाना होगा।
पुरुषों का इस विषय में संवेदनशील होना बेहद जरूरी है, तभी घर की महिलाओं को एक स्वस्थ माहौल मिल सकेगा। किसी भी बदलाव के लिए पहले खुद को बदलने की जरूरत है, जिसकी शुरूआत पहले खुद से फिर घर से होनी चाहिए। स्वाती फाउंडेशन की शुरूआत ही इस मकसद के साथ की गई है और बिना आपके इस लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सकता है। माहवारी के दौरान प्रिकॉशन और इचिंग को लेकर उन्होंने बताया कि सेनेटरी पैड चार से पांच घंटे में बदलना चाहिए। कार्यक्रम में 250 छात्राएं एवं 30 से ज्यादा टीचर्स मौजूद रहीं। स्वाती फाउंडेशन की ओर से सभी को सेनेटरी पैड का वितरण किया गया।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 10:01:32
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में पाकिस्तान के मिसाइलों के साथ किए गए हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने मुहतोड़ जवाब...
टिप्पणियां