सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में बरेली को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान

डीएम ने विकास कार्यों से संबंधित अफसरों की तारीफ कर बढ़ाया हौसला

सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में बरेली को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान

बरेली। प्रदेश से जारी सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में जिले को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। पिछले माह जिले को पूरे प्रदेश में दूसरा नंबर हासिल हुआ था। डीएम रविन्द्र कुमार के सार्थक प्रयासों का असर रहा जो जिले ने जनवरी माह की जारी हुई रैंकिंग में यह मुकाम हासिल करते हुए प्रदेश स्तर पर अपनी चमक बनाई है। डीएम ने विकास कार्यों से संबंधित अफसरों को बधाई देते हुए हौसला अफजाई की। सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में प्रदेश के 75 जनपदों में बरेली जिले को ओवरऑल विकास कार्य एवं राजस्व में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। सीएम डैशबोर्ड से संबद्ध विभागों की सेवा योजनाओं, परियोजनाओं में विभिन्न स्तरों के अधिकारियों के जनवरी में किए गए प्रदर्शन के आधार पर उनकी रैंकिंग जारी की गई है।
 
बता दें कि सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से प्रत्येक माह जिले की रैंकिंग जारी की जाती है। सीएम डैशबोर्ड पर अब सभी योजनाओं की प्रगति विभागवार दर्ज होती है। शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं सहित राजस्व विभाग, विकास कार्यों तथा शांति एवं कानून व्यवस्था सहित समस्त विवरण एकीकरण प्रणाली के माध्यम से सीएम डैशबोर्ड पर मुख्यमंत्री की समीक्षा के लिए प्रदर्शित किया जाता है। जिसमें बरेली जनपद को जनवरी माह की रैंकिंग में प्रथम स्थान मिला है। डीएम रविन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद में शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समय-समय पर समीक्षा की जाती है तथा योजनाओं को समय पर पूर्ण कराया जाता है, जिससे जनपद की रैंकिंग में सुधार हो सके एवं पात्र लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।
 
 
Tags: Bareilly

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ढाबे के कमरे में छात्रा की गला रेत कर निर्मम हत्या, पुलिस कर रही जांच ढाबे के कमरे में छात्रा की गला रेत कर निर्मम हत्या, पुलिस कर रही जांच
वाराणसी। वाराणसी प्रयागराज राजमार्ग पर मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर स्थित एक ढाबे के कमरे में बुधवार शाम एक स्नातकोत्तर...
अपहरण कर हत्या के मामले में एक चौथा आरोपित भी पकड़ा गया
युवक की गोली मारकर हत्या, पांच अभियुक्तों को उम्रकैद
सड़क हादसे में मां और दो बेटियों की मौत
सरिया लदा ट्रेलर चुटूपालू घाटी में दुर्घटनाग्रस्त, घंटों रही सड़क जाम
बस और हाइवा की टक्कर में 20 से अधिक यात्री घायल
स्ट्रीट लाइट खराब, गली में अंधेरा, लोग परेशान, जिम्मेदार बेफिक्र