रोटरी क्लब व लायंस आई हॉस्पिटल ने नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया : सुभाष गुप्ता

गाजियाबाद, ( तरूणमित्र )

रोटरी क्लब व लायंस आई हॉस्पिटल ने नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया : सुभाष गुप्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वस्थ भारत को चरितार्थ करने के लिए रोटरी ने भी सेवा संकल्प दोहराते हुए अंधता निवारण अधिकारी में रोटरी क्लब गाजियाबाद नेक्स्ट के तत्वाधान में लायंस आई हॉस्पिटल गाजियाबाद के सहयोग से नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज सिहानी गांव में विद्यालय की बच्चियों व उनके अभिभावकों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया। शिविर का संचालन क्लब अध्यक्ष रो. सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में किया गया जिसमें मुख्य रूप से सम्मिलित हुए नगर निगम के क्षेत्रीय पार्षद नितिन कुमार ने रोटरी के सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। लायंस आई हॉस्पिटल की ओर से डॉ सोनू राम का भरपूर सहयोग मिला और भविष्य में भी इस प्रकार के कैंप के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया है। कैंप प्रभारी रो. एम सी गौड़ व सचिव रो. अब्दुल वाहिद ने पूरे समर्पण भाव के साथ कैंप संचालन करने में सहायता की। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सतवीर कौर, उप प्रधानाचार्या श्रीमती भारती, श्रीमती गीता शर्मा, श्रीमती चंचल के साथ-साथ सभी शिक्षिकाओं व स्टॉफ ने भी शिविर प्रबंधन में पूरा पूरा योगदान दिया तथा इस ग्रामीण पिछड़े क्षेत्र में इस विद्यालय की बच्चों के सुध लेने पर रोटरी क्लब का आभार प्रकट किया। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद के सभापति डॉ सुभाष गुप्ता ने शिविर का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए रोटरी क्लब गाजियाबाद नेक्स्ट को भविष्य में रेड क्रॉस के साथ जुड़कर ग्रामीण और मलिन बस्ती में इस प्रकार के शिविर लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस प्रकार के शिविर आयोजित करने से हम इस सभी बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित कर सकते हैं। ""आओ साथ चले""!

IMG-20240103-WA0005IMG-20240103-WA0005IMG-20240103-WA0004

Tags:

About The Author

Latest News

नौली हरनाथपुर में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन  नौली हरनाथपुर में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन 
    बदायूं। बिसौली तहसील क्षेत्र के नौली हरनाथपुर गांव में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बिहार, उत्तराखंड
लगातार हो रही बारिश से जन जीवन प्रभावित, डीएम ने 12वीं तक के स्कूलों का अवकाश किया घोषित
लगातार बरसात से गिरा कच्चा मकान फसले हुई नष्ट। अरविंद राजपूत
आबकारी विभाग ने 9. 01% से अधिक बढ़ाया राजस्व: जीपी गुप्ता
शासन की योजनाएं पूरी पारदर्शिता के साथ अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचे-मुख्यमंत्री साय
पुलिस में 341 विभिन्न पदों की भर्ती के लिए वित्त विभाग ने दी मंजूरी
  वज्रपात से बचाव को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एडवाइजरी जारी