सेमरियोंव में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

 सेमरियोंव में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

संत कबीर नगर ,  03 जनवरी 2024(सू0वि0)। जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र शुक्ल ने बताया है कि कौशल विकास मिशन, जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आई०टी०आई० के संयुक्त तत्वावधान में  दिनांक 04 जनवरी 2024 को विकास खण्ड सेमरियोंव में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों प्रतिभाग कर रही हैं। मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, स्नातक, एवं आई०टी०आई०, कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत प्रशिक्षित आदि में उत्तीर्ण होने चाहिए। रोजगार मेलें में प्रतिभाग करने के लिए सेवायोजन विभाग के देव पोर्टल www. sewayojan.up.nic.in पर पंजीकृत अभ्यर्थी लॉगिन करके नियोजकों व उनके यहाँ उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र, दो फोटो एवं बायोडाटा के साथ मेले में सम्मिलित हो सकते हैं। रोजगार मेला में सम्मिलित होने हेतु प्रतिभागियों को कोई मार्ग-व्यय देय नही होगा। विस्तृत जानकारी हेतु इच्छुक अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय, संत कबीर नगर में सम्पर्क कर सकते हैं।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News