लखनऊ में घर आई नन्ही परी फाउंडेशन के माध्यम से13 प्रधान राज्यपाल से मिले
फिरोजाबाद। राजभवन में प्रदेश से 13 ग्राम प्रधानों को भेजा गया था। यहां इन प्रधानों में से कंथरी के प्रधान इंजीनियर प्रदीप कुमार को राज्यपाल आनंदीबेन से मिलने का मौका मिला। राज्यपाल से मिलने के बाद प्रधान ने अपनी मुलाकात के पलों को जनता के सामने रखा।
प्रदेश से मात्र 13 ग्राम प्रधानों को लख़नऊ के राजभवन भेजा गया। इन प्रधानों में से मात्र कंथरी के ग्राम प्रधान की राज्यपाल से मुलाकात हो सकी। प्रधानों की टीम में फिरोजाबाद से कन्थरी ग्राम प्रधान इंजी प्रदीप कुमार भी शामिल हुए थे। राज्यपाल से मुलाकात के बाद ग्राम पंचायत कन्थरी प्रधान इंजी प्रदीप कुमार ने बताया कि वह पिछले ढाई वर्षों से घर आई नन्ही परी फाउंडेशन के साथ कार्य कर रहे हैं। जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत में जन्मी बेटियों की खुशियां उनके घर बालों से मिलकर मनाते आये हैं। घर आई नंन्ही पारी फाउंडेशन और ग्राम पंचायत मिलकर कार्यक्रम करते हैं। उन कार्यक्रमों में हर बेटी और माँ को सम्मानित कर उपहार देते हैं।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत कन्थरी में महिला हितैषी कार्य एवँ वाल हितैषी कार्य भी कराए हैं। उस के लिए ग्राम पंचायत को वर्ष 2022-23 में पंडित दीन दयाल उपाध्याय सतत योजना के तहत जिलें में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हो चुका है।
लख़नऊ में घर आई नंन्ही परी फाउंडेशन के माध्यम से प्रदेश से कुल 13 प्रधानों क्रमबद्ध तरीके से प्रधान से राज्यपाल मिलीं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में वाल हितैषी और महिला हितैषी कार्यों की जानकारी ली।
ग्राम पंचायत कन्थरी में महिलाओं के लिए बना पिंक टॉयलेट की तारीफ और ग्राम पंचायत में बने 32 स्वंय सहायता समूह और उनको खुद का व्यापार खड़ा करने के लिए दिए जा रहे प्रशिक्षण के माध्यम आत्मनिर्भर बनाया जाए। राज्यपाल ने प्रधान को महिलाओं के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना की और बधाई दी। राज्यपाल का कहना है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत की बेटी स्कूल जाने से ना रह पाए। इस के लिए प्रत्येक ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी है, कि बच्चियों के माता पिता से मिलकर प्रत्येक बेटी को गाँव में बने आँगनबाड़ी केंद्र में रजिस्ट्रेशन कराएं। हैल्थ चेक उप कराएँ ,जिससे बच्चे कुपोषण और अनीमिया का शिकार ना हों। राज्यपाल ने प्रदेश की 13 ग्राम पंचायतों के आँगड़बॉडी केंद्र को फर्नीचर एवँ बच्चों के खिलौने के साथ पूरी किट देने की घोषणा भी की। बोला प्रत्येक 13 ग्राम प्रधान आंगनबाड़ी बच्चों की किट खरीद कर उनका बिल भेज दें, उसका भुगतान राजभवन द्वारा किया जायेगा।
इस अवसर पर घर आई नंन्ही परी फाउंडेशन की नेशनल ब्राण्ड एम्बेसडर ईभा पटेल ने सभी ग्राम पंचायत के आँगड़बाड़ी केंद्र की सूची बना कर जमा कर दी।
इस मौके पर फिरोजाबाद से एक अन्य प्रधान बसई मोहम्मदपुर की निहारिका वर्मा को भी राजभवन जाने का मौका मिला। ग्राम पंचायत में केंचुओं से बन रही खाद की जानकारी दी। अन्य प्रधानों से बोला आप भी अपनी ग्राम पंचायतों को ऑर्गेनिक सब्जियांए अनाज,मोटे अनाज उगाने के लिए जागरूक करें।
टिप्पणियां