स्वाट टीम व थाना कुण्डा पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 02 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना कुण्डा क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट, चोरी, डकैती की घटना का सफल अनावरण
ब्रजेश त्रिपाठी
प्रतापगढ़। थाना कुण्डा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ग्यासपुर में वादी छोटेलाल गौतम पुत्र शिवबालक गौतम निवासी ग्यासपुर थाना कुण्डा, प्रतापगढ़ के घर में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर वहां पर रखा शर्ट से 3000/- रुपये एवं मोबाइल तथा पेटी में रखे कपड़े गेहूं- चावल की बोरी चोरी करके ले जाने लगे उसी समय आवाज आने पर नींद खुल गई, शोर मचाने एवं विरोध करने पर मेरे बेटा, बेटियों को लकड़ी, सरिया से मारना पीटना एवं मार पीट कर फायर करके दहशत फैलाते हुए भाग जाना, उनके द्वारा फायर करते समय मेरी बेटी के पैर में गोली लग जाने के संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 191/2024 धारा 309(6)) BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
दिनांक 24/25.06.2024 की रात्रि को थाना कुण्डा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मीरपुर बनोही में वादी कृष्ण कुमार पाण्डेय पुत्र रामनरेश पाण्डेय निवासी ग्राम मीरपुर बनोही थाना कुण्डा, प्रतापगढ़ के घर में वाउड्रीवाल फांदकर अज्ञात चोर घुस गये थे, घर में रखा बक्शा को निकालकर उसमे रखे कपडे, 10000/- रु0 एवं वादी की माता के गहने ले जाने के संबंध में वादी की तहरीर की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 169/2024 धारा 457,380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, जोन प्रयागराज भानू भास्कर व पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज, रेन्ज प्रयागराज प्रेम गौतम के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार जनपद प्रतापगढ़ द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम तथा डकैती, लूट व चोरी की घटित घटनाओ के शीघ्र अनावरण हेतु टीम गठित की गई थी, अपर पुलिस अधीक्षक
पश्चिमी, प्रतापगढ़ संजय राय व क्षेत्राधिकारी कुण्डा अजीत कुमार सिंह के कुशल पर्वेक्षण में थाना प्रभारी कुण्डा सत्येन्द्र सिंह के नेत्तृत्व में थाना कुण्डा पुलिस व स्वॉट/सर्विलांस टीम द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही एवं पुलिस मुठभेड़ के दौरान, मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित बाबूगंज बाजार में जिल्ला के पीछे से दिनांक 11.07.2024 को समय 03.05 बजे मु0अ0सं0 191/2024 धारा 309(6)) BNS व मु0अ0सं0- 169/2024 धारा 457,380 भादवि से संबंधित 02 अभियुक्त, शुभम दुबे उम्र 24 वर्ष पुत्र कमलेश कुमार दुबे निवासी बन्तरी रैयापुर थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ के कब्जे से
उपरोक्त मुकदमों से संबंधित 5500/-रूपये, वादी की पुत्री का आधार कार्ड एवं 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस व चण्डिका प्रसाद शुक्ला उम्र 26 वर्ष पुत्र ज्ञान चन्द्र शुक्ला निवासी तिलौरी पूरे शुक्लान कस्बा, थाना कुण्डा प्रतापगढ़ के कब्जे से उपरोक्त मुकदमों से संबंधित 3500/- के साथ गिरफ्तार किया गया । पुलिस मुठभेड़ के दौरान अन्य अभियुक्त भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर भाग गये । घटना में संलिप्त शेष अपराधियो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सम्भावित स्थानो पर तलाश कर दबिश दी जा रही है ।
विवेचना के दौरान उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर मु0अ0सं0 191/2024 धारा 309(6)) BNS में धारा 103(1)/238/3(5) बीएनएस में तरमीम किया गया एवं मु0अ0सं0- 169/2024 धारा 457,380 भादवि में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई । पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्तों के कब्जे 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया, जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं. 198/24 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्त शुभम दुबे उपरोक्त ने बताया गया कि दिनांक 06.07.2024 की रात्रि में ग्राम गयासपुर में, मैं तथा मेरे पिता कमलेश दुबे पुत्र अखिलानन्द दुबे निवासी बन्तरी रैयापुर थाना कुण्डा ,अन्शू उर्फ कृपाशंकर पाण्डेय पुत्र अनिल पाण्डेय निवासी शीतलपुर रैयापुर थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़, चण्डिका प्रसाद शुक्ला उपरोक्त तथा यादव निवासी मानस का पुरवा भदरी थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ तथा मिश्रा एवं उसकी पत्नी द्वारा घटना को कारित किया गया था, जिसमें चण्डिका प्रसाद शुक्ल द्वारा रैकी की गयी थी तथा डेढ़ माह पहले मीरपुर बनोही के कृष्ण कुमार पाण्डेय एडवोकेट के घर मे घुसकर मैं तथा मेरे पिता कमलेश दुबे तथा अन्शु उर्फ कृपाशंकर उपरोक्त एवं चण्डिका प्रसाद शुक्ल उपरोक्त द्वारा मिलकर चोरी की घटना को कारित किया गया था ।
टिप्पणियां