निर्माण अवधि पूरी, फिर भी सड़क अधूरी

श्रावस्ती। जिले में सख्ती के बाद भी नियमों का पालन नहीं हो रहा है। निर्धारित अवधि बीतने के बाद भी निर्माण कार्य अधूरा है। वहीं गुणवत्ताविहीन निर्माण से लोगों में नाराजगी है। इसका प्रमाण सीमा क्षेत्र के मोतीपुर कला में बनने वाले पीएमजीएसवाई मार्ग पर देखा जा सकता है।भारत-नेपाल सीमा से सटे सिरसिया के मोतीपुर कला गांव को तालबघौड़ा सिरसिया मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तीन करोड़ 32 लाख एक हजार रुपये की स्वीकृति दी गई थी।

जिससे पांच किलोमीटर सड़क का निर्माण होना था। यह निर्माण 19 जुलाई 2022 से शुरू हुआ था। जिसे 18 जुलाई 2023 तक पूरा होना था। काम आज भी अधूरा है।कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग का ठेकेदार निर्धारित अवधि बीतने के पांच माह बाद भी पेंटिंग करवा रहा है।वहीं मार्ग के अनुरक्षण के लिए 34 लाख 53 हजार रुपये स्वीकृत हैं। इसकी गारंटी अवधि 18 जुलाई 2023 से 17 जुलाई 2028 तक निर्धारित है।

अब जब सड़क की गारंटी अवधि शुरू हो चुकी है तब भी सड़क निर्माण अधूरा होने से क्षेत्र के रनियापुर, गद्दापुरवा, बनगई, मसहा कला, ढाढ़ूपुरवा, उंचवापुर, मोतीपुर व बच्चू पुरवा के ग्रामीणों को दुश्वारियां उठानी पड़ रही हैं। ग्रामीण राजेंद्र राणा, सुरेंद्र कुमार, जय प्रकाश व मेवालाल का आरोप है कि बैठकों में डीएम की ओर से निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्ता परक निर्माण कराने का निर्देश दिया जाता है।

जबकि वहीं इसके विपरीत धरातल पर आदेश व निर्देश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जिस पर अधिकारियों की ओर से ध्यान न दिए जाने के कारण कार्यदायी संस्था व ठेकेदारों के हौसले बुलंद हैं। गुणवत्ता विहीन निर्माण के कारण यह सड़क एक ही बरसात में खराब हो सकती है।

Tags: Shravast

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज उज्जैन प्रवास पर मुख्यमंत्री, विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन आज उज्जैन प्रवास पर मुख्यमंत्री, विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज (शुक्रवार को) उज्जैन के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे यहां विभिन्न विकास...
आज इंदौर में मप्र ग्रोथ कॉन्क्लेव, मुख्यमंत्री करेंगे रियल एस्टेट निवेशकों से संवाद
सावन के पहले दिन सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक
लग गया सावन, देशभर के शिवालयों में हो रहा जलाभिषेक, कांवड़ तीर्थयात्रा शुरू
हम्पी ने फिडे महिला विश्व कप में खामदमोवा को हराया
मैंने अपनी गेंदबाज़ी और निरंतरता पर सबसे ज़्यादा ध्यान दिया: नीतीश रेड्डी
सावन की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू