दो दिवसीय जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न

दिल्ली स्कूल आफ एक्सीलेंस ने जीता 13 गोल्ड मेडल

दो दिवसीय जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न

बस्ती - दिल्ली स्कूल आफ एक्सीलेंस में दो दिवसीय जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में बस्ती जिले के कई विद्यालयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विभिन्न विद्यालयों के लगभग 250 से ज्यादा बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कप्तानगंज के समाजसेवी इ0 वीरेंद्र मिश्रा व बस्ती नगर पालिका प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने विद्यालय के बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके द्वारा की जा रहे इस आत्मरक्षा प्रतियोगिता को खूब सराहना की। वहीं प्रबंधक जे0पी0 सिंह ने भी बच्चों व बच्चियों को आत्म रक्षा हेतु मार्शल आर्ट जैसे गुना को सीखने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन दिल्ली स्कूल आफ एक्सीलेंस के प्रबंधक जे0पी0 सिंह, प्रधानाचार्य गोपाल त्रिपाठी ने  मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प एवं माला चढ़कर दीप प्रज्वलन किया। साथ में  उप प्रधानाचार्य (एडमिन) कैप्टन गणेश राम, उप प्रधानाचार्य (एकेडमिक) डी0के0 त्रिपाठी, हर्षिता पांडेय, वंदना पांडेय के साथ उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी के प्रबंधक विनय शुक्ला, कैल्वरी आइडियल स्कूल की प्रबंधक सुजाता मसी, स्वरा एकेडमी से अलका गुप्ता, शिवप्रभा एकेडमी से जनार्दन पांडेय उपस्थित रहे। बच्चों की एक दूसरे स्कूल के बच्चों के साथ हो रही प्रतिस्पर्धा ने सभी बच्चों का मन मोह लिया सभी बच्चों ने अपना अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया।
ताइक्वांडो के इस प्रदर्शन में दिल्ली स्कूल आफ एक्सीलेंस ने 13 गोल्ड मेडल जीतकर अपना प्रथम स्थान बनाया। वही उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी ने 10 गोल्ड मेडल जीतकर अपना द्वितीय स्थान, कैल्वरी आइडियल स्कूल एवं स्वरा एकेडमी 9 गोल्ड मेडल जीतकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।  दिल्ली, गोरखपुर से आऐ हुए मास्टर्स ने बच्चों को नए-नए स्टेप्स सिखाए। आऐ हुए ट्रेनरो में सबुम संतोष कुमार यादव,  बु सबुम उपेंद्र कुमार यादव, केशव रैना, दिव्यांशु प्रताप सिंह, राहुल कुमार, विकास राव, हरीश पुन, महेश कुमार, संदीप कुमार यादव, कमलेश कुमार, रोशन शर्मा जी रहे। पूरे कार्यक्रम को मास्टर आशुतोष सिंह ने संचालित किया।
कार्यक्रम संचालन भूमिका में विद्यालय की हर्षिता पांडेय, स्वाति सिंह, दिव्या त्रिपाठी, रेनू पांडेय, सीमा सिंह, अंगद चौरसिया, शिवेंद्र त्रिपाठी,  श्रवण गुप्ता के साथ विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने अपना योगदान दिया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र युवराज  पांडेय व हिमांशी पांडेय व हर्षिता सिंह राठौड़ ने किया।25

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

डीडीओ,बीडीओ,सचिव,प्रधान प्रतिनिधि ने पौधरोपण कर दिया संदेश डीडीओ,बीडीओ,सचिव,प्रधान प्रतिनिधि ने पौधरोपण कर दिया संदेश
बस्ती - साऊघाट विकास खंड के ग्राम पंचायत परसा हज्जाम में डीडीओ,बीडीओ,सचिव,प्रधान प्रतिनिधि रजवन्त यादव ने पंचायत भवन परिसर व...
स्वच्छ, हरा भरा रामनगर हमारा संकल्प- यशकान्त सिंह
श्रावण मास में मदिरा, मांस, मछली की दूकानों पर रोक लगाने की मांग, सौंपा ज्ञापन
प्रदूषण की चुनौतियों से निपटने के लिए वृक्षारोपण ही सबसे सशक्त उपाय - नीना शर्मा
विभिन्न किस्मों के फल पौध तैयार कर किसानों को करें वितरित - सूर्य प्रताप शाही
हर व्यक्ति ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ पर अपने घरों, तालाबों व खेतों में अवश्य रोपित करे /प्रभारी मंत्री ।
हरियाली ही भविष्य की सुरक्षा है - मण्डलायुक्त