फोन पे अकाउंट यदि डिलीट करना हो तो कैसे करें, ये है पूरा प्रॉसेस

फोन पे अकाउंट यदि डिलीट करना हो तो कैसे करें, ये है पूरा प्रॉसेस

नई दिल्ली। PhonePe भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला UPI ऐप है। इस ऐप के जरिए सबसे ज्यादा UPI ट्रांजैक्शन किया जाता है। इसके अलावा फोन पे का इस्तेमाल कई और डिजिटल सर्विसेज जैसे कि बिल पेमेंट्स, इंश्योरेंस, रिचार्ज आदि के लिए किया जाता है। इस ऐप के जरिए आप अपने कई फाइनेंशियल काम कर सकते हैं। अगर, कभी आपको अपना फोन पे अकाउंट डिलीट करना होगा, तो आपको क्या करना होगा? 
 
फोन पे अकाउंट डिलीट करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। आप अपने फोन पे अकाउंट को तभी डिलीट कर पाएंगे, जब आप इस ऐप से लिए गए फाइनेंशियल सर्विसेज को पूरी तरह से बंद न कर दें।
 
अगर आपने फोन पे अकाउंट से किसी तरह का लोन लिया है, तो अकाउंट बंद करने से पहले लोन अमाउंट को क्लियर करना होगा। इसके अलावा अगर आप फोन पे के जरिए कोई SIP लिए हैं, तो पहले आप अपने इन्वेस्ट किए गए अमाउंट को निकाल ले।
 
यही नहीं अगर आपने PhonePe के जरिए गोल्ड खरीदे हैं या फिर कोई फंड आदि चालू किए हैं तो अकाउंट बंद करने से पहले गोल्ड बेच दें और फंड को बंद कर दें।
साथ ही, आपको PhonePe से लिंक अपने सभी बैंक अकाउंट को अनलिंक करना होगा। यही नहीं, आप फोन पे वॉलेट में बचे हुए बैलेंस को भी अगर निकाल सकते हैं तो निकाल लें। अकाउंट बंद होने के बाद यह बैलेंस यूज नहीं किया जा सकेगा।
इसके अलावा PhonePe पर एक्टिव ऑटो-पेमेंट सर्विस, UPI Lite आदि को बंद कर लें। ये सभी काम करने के बाद ही आप अपने PhonePe अकाउंट को डिलीट करने की दिशा में आगे बढ़ें।
 
इस तरह डिलीट करें PhonePe अकाउंट
सबसे पहले अपने फोन में जाकर PhonePe ऐप ओपन करें। 
इसके बाद उपर दिए गए question बटन पर क्लिक करे।
अगले पेज पर Profile & Payments का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें और आगे बढ़ें।
 
फोन पे अकाउंट डिलीट
यहां आप My PhonePe profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
अगले पेज पर My PhonePe Account details वाले आप्शन पर क्लिक करे।
इसके बाद आपको तीन आप्शन दिखाई देंगे, जिनमें से Deactivating PhonePe Account पर क्लिक करें।
अगले पेज पर आपको Can I Deactivating PhonePe Account temporarily और Can I Close My Account Permanently वाले दो ऑप्शन मिलेंगे।
अगर, आपको अपना अकाउंट पूरी तरह से बंद करना है तो Permanently वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
 
फोन पे अकाउंट डिलीट
यहां आपके अकाउंट बंद करने का कारण पूछा जाएगा। आप अकाउंट बंद करने का कारण बताकर Deactivating PhonePe Account पर क्लिक करें।
 
इसके बाद चैट विंडो में फोन पे का बॉट कुछ जानकारी को देगा और आप से Deactivate और not Deactivate पूछेगा।
आपको Yes Deactivate पर क्लिक करना होगा।
 
ऐसा करने के 72 घंटे यानी 3 दिन के बाद आपका फोन पे अकाउंट पूरी तरह से डिएक्टिवेट हो जाएगा। अगर, आप अकाउंट को चालू रखना चाहते हैं तो 72 घंटे के अंदर अपने PhonePe अकाउंट में लॉग-इन कर लें। इस तरह से आपका अकाउंट फिर से एक्टिव हो जाएगा।
 
 
Tags: pay phone

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पाकिस्तानी हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने दिया मुहतोड़ जवाब पाकिस्तानी हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने दिया मुहतोड़ जवाब
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में पाकिस्तान के मिसाइलों के साथ किए गए हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने मुहतोड़ जवाब...
मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना का उठाएं लाभ गरीब परिवार
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य