जरी कारीगर ने फंदा लगाकर की खुदकुशी

 जरी कारीगर ने फंदा लगाकर की खुदकुशी

मलिहाबाद। कोतवाली अंतर्गत बशारत तरफदार चौधराना मोहल्ले में गुरुवार देर रात जरी-जरदोजी कारीगर मो. वसीम (25) ने पत्नी से झगड़ने के बाद घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मां सायरा बानो ने बहू शबाना और घर वालों पर बेटे को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए सम्बन्धित कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई करने की मांग की। 

फिलहाल, पुलिस मौके पर मौजूद परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बशारत तरफदार चौधराना मोहल्ले में जरी-जरदोजी कारीगर मो.वसीम पत्नी शबाना और दो बेटे के संग किराये के मकान में रहता था।मां शबाना बानो ने बताया कि छह साल पहले बेटे वसीम का निकाह हुआ था। आरोप है कि बहू शबाना को एक रिश्तेदार के साथ प्रेम-प्रसंग था, रिश्तेदार अक्सर बहाने से बहू से मिलने के लिए आता था। जब वसीम को पत्नी के प्रेम-प्रसंग की जानकारी हुई तब उसने रिश्तेदार को घर आने से मना कर दिया। इसके लेकर दम्पति के बीच आए दिन झगड़ा होता था। 

मां ने बताया कि गुरुवार को शाम करीब छह बजे बेटे का झगड़ा बहू से हो गया। इस पर बहू ने भाई इमरान, शराफत, लल्लू और बहन उबैदा को घर बुलाया और पति को जमाकर पिटवा दिया। हालांकि, दोनों पक्षों ने मलिहाबाद कोतवाली में लिखित शिकायत की थी। इस दौरान शबाना अपने परिजनों को साथ बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। ससुराल वालों की पिटाई से आहत वसीम ने देर रात चादर से पंखे के हुक में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

शुक्रवार सुबह करीब सात बजे पड़ोसी किराएदार ने वसीम को फंदे से लटकता देख मां सायरा बानो को सूचना दी। इस पर मां ने बहू और उसके घर वालों पर संगीन आरोप लगाए हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक की मां ने बहू और उसके प्रेम के कुछ फोटोग्राफ उपलब्ध कराए हैं। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है, जांच में मिले साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ  कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ 
    फ़िरोज़ाबाद, ग्राम पंचायत कुतुबपुर साहब के गांव  बजेहेरा मां दुर्गे आश्रम पर शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ भागवत
स्वर्ग आश्रम पर विद्युत शवदाह गृह के लिये सदर विधायक ने  पावर रूम की स्थापना को किया भूमि पूजन
 राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने दिया आवश्यक निर्देश
रूसः बाल-बाल बचा भारतीय सांसदों का डेलिगेशन, लैंडिंग से पहले हुआ अटैक
तेज आंधी से किसान के खेत में लगा सोलर पैनल टूटकर गिरा
पुलिस अधीक्षक द्वारा आरटीसी बैरक का किया गया निरीक्षण, संबंधित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
यमुना नदी में मिला लापता बच्चे का शव