डीजीपी ने महाकुम्भ पर बनी फिल्म का किया अनावरण
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रयागराज में महाकुंभ मेला-2025 का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न कराया गया। इस दौरान 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा देश-विदेश के विभिन्न भागों से आकर प्रयागराज में पवित्र स्नान के पश्चात सकुशल गंतव्य को प्रस्थान किया गया।
महाकुंभ मेला-2025 में लगभग 5 करोड़ श्रद्धालुओं द्वारा रेल के माध्यम से प्रयागराज आगमन तथा स्नान के पश्चात अपने गंतव्य को प्रस्थान किया गया। महाकुंभ मेला अवधि में जी आर पी/आर पी एफ/रेलवे एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा आपसी समन्वय तथा सामूहिक कार्य-योजना बनाकर कार्य किया गया। महाकुंभ मेला के दौरान जीआरपी उत्तर प्रदेश द्वारा किए गए कार्यों की एक लघु फिल्म बनाई गई थी। इस फिल्म का आज पुलिस मुख्यालय में प्रशांत कुमार, पुलिस महानिदेशक यूपी द्वारा अनावरण किया गया।
फिल्म के अनावरण के दौरान प्रकाश डी, अपर पुलिस महानिदेशक, जीआरपी, डॉ. एन. रविंदर, अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, डीआईजी जीआरपी प्रयागराज राहुल राज, डीआईजी जीआरपी लखनऊ सुधा सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ राहुल मिश्र उपस्थित रहे। अनावरण के पश्चात पुलिस महानिदेशक यूपी सहित मुख्यालय में नियुक्त सभी वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।
महाकुंभ मेला-2025 के दौरान जीआरपी द्वारा किए गए कार्यों जैसे-भीड़ प्रबंधन, आपातकालीन कार्य योजना, बहुभाषीय उद्घोषणा, श्रद्धालुओं के साथ मानवीय व्यवहार आदि की सभी के द्वारा सराहना की गई। इस अवसर पर डीजीपी यूपी द्वारा राजकीय रेलवे पुलिस यूपी के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं प्रदान की गयी।
टिप्पणियां