डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करे मप्र सरकार: मायावती
जातिवादी सोच से ग्रसित अधिवक्ता प्रतिमा स्थापना का कर रहे विरोध
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मध्य प्रदेश सरकार से हाई कोर्ट की ग्वालियर बेंच में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि जातिवादी सोच से ग्रसित कुछ अधिवक्ता प्रतिमा स्थापना का विरोध कर रहे हैं। इस मामले में राज्यपाल को भी हस्तक्षेप करना चाहिए।
बसपा प्रमुख ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट किया, 'कुछ अधिवक्ता आर्थिक सहयोग से हाई कोर्ट की ग्वालियर बेंच में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर रहे हैं। इसके लिए न्यायालय से अनुमति ली गई है। न्यायालय के निर्देश पर स्थान का चयन कर मंच का निर्माण किया गया है। प्रतिमा भी बना दी गई है, लेकिन जातिवादी सोच से ग्रसित कुछ अधिवक्ता प्रतिमा स्थापना का विरोध कर रहे हैं। वे सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं। इसके बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
' मायावती ने अपनी पोस्ट में लिखा कि बाबा साहब के विरोधियों को यह समझ लेना चाहिए कि सदियों से उपेक्षित रहा बहुजन समाज अब अपना सम्मान पाना चाहता है। उन्होंने राज्य के राज्यपाल, हाई कोर्ट और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील की है कि वे प्रतिमा स्थापित करने में आ रही बाधाओं को दूर करें और डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को तत्काल हाई कोर्ट खंडपीठ ग्वालियर के परिसर में सम्मानपूर्वक स्थापित कराएं।
टिप्पणियां