एसटीएफ व पटना पुलिस से अपराधियों की मुठभेड़, 5 अपराधी ऑटोमैटिक पिस्टल सहित गिरफ्तार

बेऊर जेल में बंद अपराधी दयानन्द दुबे उर्फ़ छोटे ने उज्ज्वल की हत्या की रची साजिश, हत्या को अंजाम देने जुट रहे थे अपराधी

जेल में धड़ल्ले से मोबाइल इस्तेमाल कर रहे अपराधी, विधि- व्यवस्था के लिए बना चुनौती

IMG_3166
 

पटना ( अ सं ) । एसटीएफ व पटना पुलिस की सजगता से बड़ी घटना होने से बच गयी और पुलिस से मुठभेड़ के बाद 6 अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है । बेऊर जेल में बंद दयानन्द दुबे उर्फ़ छोटे ने बिक्रम के उज्ज्वल कुमार के हत्या करने वाले थे । यह भी ख़ुलासा हुआ है कि बेऊर जेल में बंद  अपराधी धड़ल्ले से मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं और विधि - व्यवस्था को खुलेआम चुनौती दे रहे है । 
            पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एसटीएफ पटना जिले के कुछ कुख्यात अपराधियोंअपराधियों के पीछे जुटी थी । इसी क्रम टेक्निकल सबूत मिलीं  की बेऊर जेल में बंद अपराधी दयानन्द दुबे उर्फ़ छोटे अपने गुर्गों से बिक्रम के अपराधी उज्जवल की हत्या का सेटिंग किया है । उज्ज्वल की हत्या के दो मोटरसाइकिल पर सवार 6 अपराधी नौबतपुर से नगहर के रास्ते बिक्रम जा रहें है । एक तरफ से पटना पुलिस तो दूसरी तरफ से एसटीएफ पीछा कर रही थी ।निसरपुरा मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली गई । तीनों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल एक के पास से लोडेड मैगजीन बरामद किया गया । पुलिस के पूछताछ में अपराधियों ने अपना नाम जितेंद्र कुमार, सोनू कुमार अंकित कुमार बताया । 
     इधर दूसरे मोटरसाइकिल पर सुजित कुमार एवं शुभम कुमार आ रहा था । पुलिस को देखते ही अपराधियों ने मोटरसाइकिल छोड़कर भागना शुरू कर दिया । पुलिस अपराधियों को पीछा करने के लिए दौड़ने लगे की अपराधियों ने पुलिस पर गोलीबारी कर दिया । पुलिस ने बचाव में तीन राउंड फायरिंग किया । मुठभेड़ के बाद दोनों अपराधियों को पकड़ लिया गया । दोनों के पास से पुलिस ने हथियार बरामद किया है । 
         पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया की बिक्रम के दीनाबिगहा गांव के उज्जवल कुमार को मारने के लिए जेल में बंद दयानन्द दुबे ने कहां था । दयानन्द दुबे उर्फ़ छोटू के कहने पर हम सभी घटना को अंजाम देने पहुंचे थे ।बिक्रम पुलिस ने कांड संख्या 207/25 दर्ज किया है । 
Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ  कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ 
    फ़िरोज़ाबाद, ग्राम पंचायत कुतुबपुर साहब के गांव  बजेहेरा मां दुर्गे आश्रम पर शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ भागवत
स्वर्ग आश्रम पर विद्युत शवदाह गृह के लिये सदर विधायक ने  पावर रूम की स्थापना को किया भूमि पूजन
 राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने दिया आवश्यक निर्देश
रूसः बाल-बाल बचा भारतीय सांसदों का डेलिगेशन, लैंडिंग से पहले हुआ अटैक
तेज आंधी से किसान के खेत में लगा सोलर पैनल टूटकर गिरा
पुलिस अधीक्षक द्वारा आरटीसी बैरक का किया गया निरीक्षण, संबंधित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
यमुना नदी में मिला लापता बच्चे का शव