उद्यमियों की समस्याओं का हो त्वरित निराकरण:डीएम

 उद्योग बंधु की बैठक संपन्न

उद्यमियों की समस्याओं का हो त्वरित निराकरण:डीएम

देवरिया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु व कानून-सुरक्षा संबंधी बैठक आयोजित की गई जिसमें उन्होंने उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिया।

         डीएम ने नये औद्योगिक आस्थान की स्थापना हेतु 10 एकड़ या उससे अधिक भूमि चिन्हित कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिया। राजकीय औद्योगिक आस्थान देवरिया में नियमित सफाई, नालियों की मरम्मत, इंटरलॉकिंग, मुख्य गेट निर्माण और पार्क के सौंदर्यीकरण की आवश्यकता पर बल दिया। इस कार्य हेतु 252.82 लाख रुपये का ऑगणन तैयार कर निदेशक उद्योग को भेजा गया है। मूल नक्शे के अपग्रेड, पथरदेवा व भाटपाररानी में औद्योगिक आस्थानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

राजकीय औद्योगिक आस्थान सलेमपुर में अधूरे कार्यों को पूर्ण कराने, विद्युत पोल बढ़ाने तथा अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। औद्योगिक क्षेत्र उसरा बाजार में फायर स्टेशन हेतु भूखंड आरक्षित किया गया है। साथ ही सड़क, नाली और जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्यवाही की जा रही है। क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा ने बताया कि 34.85 लाख रुपये की स्वीकृत परियोजना के अंतर्गत सफाई, मरम्मत एवं झाड़ी कटाई जैसे कार्य शीघ्र प्रारंभ होंगे।

बैठक में पीएमईजीपी, ओडीओपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, सीएम युवा जैसी वित्तपोषण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। यह बताया गया कि निवेश मित्र पोर्टल पर वर्तमान में कोई लंबित प्रकरण नहीं है तथा निवेश मित्र पोर्टल के मामले में जनपद प्रदेश में पांचवे स्थान पर है। पूर्व विधायक एवं उद्यमी रविन्द्र प्रताप मल्ल, शक्ति गुप्ता एवं जेपी जायसवाल ने उद्यमियों से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।


        बैठक में सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, एडीएम प्रशासन जैनेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा, उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार, ईओ संजय तिवारी, एलडीएम आरएस प्रेम सहित विभिन्न अधिकारी एवं उद्यमी मौजूद रहे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ  कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ 
    फ़िरोज़ाबाद, ग्राम पंचायत कुतुबपुर साहब के गांव  बजेहेरा मां दुर्गे आश्रम पर शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ भागवत
स्वर्ग आश्रम पर विद्युत शवदाह गृह के लिये सदर विधायक ने  पावर रूम की स्थापना को किया भूमि पूजन
 राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने दिया आवश्यक निर्देश
रूसः बाल-बाल बचा भारतीय सांसदों का डेलिगेशन, लैंडिंग से पहले हुआ अटैक
तेज आंधी से किसान के खेत में लगा सोलर पैनल टूटकर गिरा
पुलिस अधीक्षक द्वारा आरटीसी बैरक का किया गया निरीक्षण, संबंधित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
यमुना नदी में मिला लापता बच्चे का शव