राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पतंजलि ऋषिकुल के बच्चों ने लहराया परचम
By Harshit
On
प्रयागराज। नई दिल्ली में आयोजित राज्य स्तरीय स्टेयर्स नेशनल गेम्स 2024-25 में पतंजलि ऋषिकुल, प्रयागराज के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अनेक स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक अर्जित किए। यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि देश भर से आए 20 से अधिक विद्यालयों के प्रतिभागियों के बीच हुए इस बहु प्रतिष्ठित आयोजन में ऋषिकुल के खिलाड़ियों ने अनुशासन, समर्पण और कौशल का अद्वितीय परिचय देते हुए प्रतियोगिता में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विद्यालय की लड़कियों ने अपने शानदार तकनीकी कौशल, सशक्त शारीरिक क्षमता, प्रभावी संचार और टीम भावना के बल पर अंडर-12 व अंडर-17 वर्ग में स्वर्ण पदक जबकि लड़कों ने अंडर-17 में रजत पदक प्राप्त किया। बास्केटबॉल के मैदान पर भी ऋषि कुलाइट्स ने सटीक पास, त्रुटिहीन डिफेंस और शार्प शूटिंग के दम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बालिका वर्ग में अंडर-12, अंडर-14 एवं अंडर-17 श्रेणियों में स्वर्ण पदक तथा बालक वर्ग में अंडर-14 में स्वर्ण पदक और अंडर-17 में कांस्य पदक अर्जित किया।
ताइक्वांडो में भी छात्रों ने अपनी तेज किकिंग और स्पिनिंग जैसीतकनीकों से प्रतियोगिता को रोमांचक बना दिया। जिसमें अंडर-10 में कृत यादव तथा अंडर-8 में भानवी जैनव अक्षिता सिंह ने स्वर्ण पदक हासिल किए। वहीं अंडर-10 में आद्या सरोज ने कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं योग में भी विद्यालय के प्रतिभागियों ने अपनी मानसिक एकाग्रता, धैर्य एवं दृढ़ता का परिचय देते हुए लड़कियों व लड़कों के अपने-अपने वर्ग में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया। जिसमें अंडर-14 में भूविशा आहूजा ने कांस्य पदक तथा अंडर-17 में सारांश सिंह ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ाई।
छात्रों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे छात्र जिस प्रतिबद्धता और आत्मविश्वास के साथ खेल मैदान में उतरे, वह अत्यंत सराहनीय है। यह उपलब्धियां उनके सतत अभ्यास, खेलों के प्रति उनकी लगन और हमारे प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन का प्रतिफल हैं। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
विद्यालय की उपाध्यक्षा डॉ. कृष्णा गुप्ता भी बच्चों के प्रदर्शन से रोमांचित थीं। उन्होंने कहा कि असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और छात्रों की सफलता उनके अथक प्रयास का प्रमाण है। विद्यालय की निदेशिका रेखा बैद एवं सचिव यशोवर्धन ने भी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा, “पतंजलि ऋषिकुल का यह विश्वास रहा है कि शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए। बल्कि खेलों, संस्कारों और नैतिक मूल्यों के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होना चाहिए। हमारे छात्र जिस तरह खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।” इस शानदार उपलब्धि के लिए सभी विजयी छात्रों, कोचों, अभिभावकों और विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए यह आशा व्यक्त की गई कि भविष्य में भी पतंजलि ऋषिकुल के छात्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता के नए आयाम स्थापित करेंगे।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
23 May 2025 23:50:47
फ़िरोज़ाबाद, ग्राम पंचायत कुतुबपुर साहब के गांव बजेहेरा मां दुर्गे आश्रम पर शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ भागवत
टिप्पणियां