अनुनय झा बने हरदोई के नए जिलाधिकारी, लिया चार्ज प्रशासन को मिलेगी नई दिशा
On

हरदोई के डीएम के रूप में, अनुनय झा को जिले के प्रशासनिक कार्यों को नई दिशा देने की उम्मीद है।उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता शासन की मंशानुसार निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को सुविधा, लाभ पहुंचाने का होगा।पत्रकारों द्वारा पूछे गए उत्तर में उन्होंने बताया कि जरूरत मंद व्यक्ति को उजाड़ने से पहले उसे बसाने की प्राथमिकता होगी। नगर में जल भराव, बिजली की समस्या आदि पर फोकस करेंगे। उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि समाचारों के प्रशासन में यह जरूर ख्याल रखें कि दोनों पक्षों का विवरण जरूर लिखें। अतिक्रमण पर उन्होंने कहा कि अतिक्रमण की स्थिति देखकर ही निर्णय लेकर न्याय किया जाएगा।श्री झा ने मीडिया से सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पक्षों का फीडबैक देने का आग्रह किया।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
23 May 2025 23:50:47
फ़िरोज़ाबाद, ग्राम पंचायत कुतुबपुर साहब के गांव बजेहेरा मां दुर्गे आश्रम पर शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ भागवत
टिप्पणियां