प्रदेश के 27 पीएसी वाहिनियों में बनाये गये संग्रहालय

प्रदेश के 27 पीएसी वाहिनियों में बनाये गये संग्रहालय

लखनऊ। मुख्यमंत्री यूपी योगी आदित्यनाथ  के मंशानुरूप प्रदेश में कानून-व्यवस्था एवं आम जनमानस को सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था प्रदान कर एक सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए दिन-रात कर्तव्य पालन में लगे यूपी पुलिस के कार्मिकों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने के साथ-साथ आवासीय व्यवस्था, स्वास्थ्य एवं फिटनेस हेतु जिमनेजियम हाल, स्टेडियम आदि तैयार कराने जाने के लिए  प्रशान्त कुमार, पुलिस महानिदेशक यूपी  द्वारा पीएसी वाहिनियों, विभिन्न ईकाइयों, प्रशिक्षण केन्द्रों एवं नवनिर्मित पुलिस लाइंस आदि में संग्रहालय, इनडोर जिमनेजियम हाल एवं आउटडोर स्टेडियम आदि बनाये जाने के दिशा-निर्देश दिये गये।

पुलिस महानिदेशक  यूपी  द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रदेश के  33 पीएसी वाहिनियों में से 27 पीएसी वाहिनियों में संग्रहालय निर्मित कराये जा चुके है, जिसमें वाहिनियों एवं पुलिस विभाग से सम्बन्धित स्मृतियों, यूपी पुलिस का गौरवशाली इतिहास, वर्दी में होने वाले समय-समय पर परिवर्तन, उपकरण, अस्त्र-शस्त्र, शहीद कार्मिकों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के छायाचित्र आदि को संरक्षित किया गया है। इन संग्रहालयों को आमजन भी जाकर देख सकते है। 

पुलिस महानिदेशक यूपी द्वारा शीघ्र ही समस्त पीएसी वाहिनियों, इकाइयों, प्रशिक्षण केन्द्रों एवं सात  नई पुलिस लाइंस के साथ ही अन्य समस्त पुलिस लाइंस में परेड ग्राउंड, भूमि की उपलब्धता के आधार पर आउटडोर स्टेडियम, इनडोर जिमनेजियम एवं संग्रहालय हाल आदि निर्मित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ  कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ 
    फ़िरोज़ाबाद, ग्राम पंचायत कुतुबपुर साहब के गांव  बजेहेरा मां दुर्गे आश्रम पर शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ भागवत
स्वर्ग आश्रम पर विद्युत शवदाह गृह के लिये सदर विधायक ने  पावर रूम की स्थापना को किया भूमि पूजन
 राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने दिया आवश्यक निर्देश
रूसः बाल-बाल बचा भारतीय सांसदों का डेलिगेशन, लैंडिंग से पहले हुआ अटैक
तेज आंधी से किसान के खेत में लगा सोलर पैनल टूटकर गिरा
पुलिस अधीक्षक द्वारा आरटीसी बैरक का किया गया निरीक्षण, संबंधित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
यमुना नदी में मिला लापता बच्चे का शव