समर कैंप में छात्र छात्राओं ने सिखा मूर्तिकला का कौशल
संत कबीर नगर , सेमरियावां संत कबीर नगर) उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर ए. एच. एग्री. इंटर कालेज दुधारा में आयोजित समर कैंप के तीसरे दिन मूर्ति निर्माण कला कौशल का ज्ञान दिया गया। मूर्तिकार दुर्गेश ने माटी कला का शानदार प्रदर्शन करते हुए बच्चों को शेर, कबूतर, हाथी, घोड़े व वर्तन निर्माण की कला सिखाई। आकृति निर्माण से पूर्व मिट्टी निर्माण की कला सिखाई। योग शिविर के तृतीय दिवस की अध्यक्षता प्रधानाचार्य संजय द्विवेदी व संचालन कमरे आलम सिद्दीकी ने किया।
समर कैंप में प्रारंभ में शिक्षक जुबैर अहमद ने बच्चों को योगाभ्यास कराया। बच्चों को मयूर आसान, बज्र आसान, वृक्ष आसान, सूर्य नमस्कार व प्राणायाम के तरीकों की जानकारी दी और उनसे अभ्यास भी कराया गया। बच्चों को रस्सी कूद, सायकिल रेस और खो खो की भी प्रैक्टिस कराई गई।
शिक्षक मुहम्मद परवेज आलम ने छात्र छात्राओं को रंगोली बनाने के तरीके सिखाए। बच्चों की चार टीम बनाकर रंगोली की प्रतियोगिता कराई गई। विजेता प्रतिभागियों की सूची समापन पर घोषित की जाएगी।
समर कैंप के प्रभारी शिक्षक कमरे आलम सिद्दीकी ने बताया कि शनिवार को कैरियर गाइडेंस का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए कई एक्सपर्ड शिक्षक को आमंत्रित किया गया है। समर कैंप में बच्चों की रुचि को देखते हुए प्रति दिन विविधता के साथ साथ नए कौशल सिखाए जा रहे है।
इस दौरान प्रधानाचार्य संजय द्विवेदी, मुहम्मद इस्तियाक, फसीयुद्दीन, कमरे आलम सिद्दीकी, अब्दुल सलाम, मुहम्मद शाहिद, जुबैर अहमद, मुहम्मद परवेज अख्तर, मुहम्मद युनुस, औबेदुल्लाह, ओजैर अहमद, सबीह अहमद, असादुल्लाह, जुनैद अहमद, रफी अहमद सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियां