कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ
फ़िरोज़ाबाद, ग्राम पंचायत कुतुबपुर साहब के गांव बजेहेरा मां दुर्गे आश्रम पर शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ हुआ
शुक्रवार की प्रात बाबा जय श्री आश्रम से बैंड बाजो के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा कस्बे के मुख्य मार्ग से गुजरती हुई कार्यक्रम स्थल पर पहुंची जहां चंदन सिंह ने भगवान की पूजा अर्चना की और पूजा के बाद कलश की स्थापना की गई। कथा व्यास सोनम किशोरी शास्त्री ने अपने वचनों में उपस्थित श्रद्धालुओं को श्रीमद् भागवत कथा पुराण की जानकारी देते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने मात्र से जीवन में एक जन्म नहीं बल्कि हमारे कई जन्मों के पापों का नाश होने के साथ ही हमारे शुभ कर्मों का उदय होता है , प्राणी कथा सुनने मात्र से जीवन जन्म और मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है।
उन्होंने कहा कि नारद मुनि ने भक्ति देवी के कष्ट की निरूपित के लिए श्रीमद् भागवत कथा का साप्ताहिक अनुष्ठान किया था। इसी कथा को धुंधकारी प्रेत ने अपने अग्रज से श्रवण किया, और प्रेत योनि से मुक्ति पाकर विष्णु लोक को प्राप्त हुआ ,कथा व्यास ने कहा कि भागवत श्रवण से जीवन के सभी पाप कर्म दूर हो जाते हैं। कथा के अंत में समूह आरती और प्रसाद वितरण किया गया।
टिप्पणियां