एसबीएम 2.0 के क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष स्वेता जायसवाल ने किया प्रतिभाग
On
देवरिया। एसबीएम 2.0 के अंतर्गत क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केन्द्र लखनऊ में दो दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद गौरा बरहज की अध्यक्ष स्वेता जायसवाल ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि पालिका में समस्त शौचालयों की साफ सफाई, जल जमाव व जलनिकासी की समस्याओं की समुचित व्यवस्था करायी जाएगी।
बताया कि नगर में कराये गए कार्यों को निदेशक नारायण जी के समक्ष रखा और बताया कि नगर की साफ सफाई/कूड़ा निस्तारण हेतु नगर पालिका ने एमआरएफ सेन्टर को व्यवस्थित कर विगत 2 वर्षों से क्रियाशील कराया गया है जिससे हमारे नगर में अब 100% कूड़ा निस्तारण किया जा रहा है और कूड़ा से कंचन समूह की महिलाओं को भी रोज़गार से जोड़ा गया है।
डंपिंग ग्राउंड के अन्दर कूड़ा निस्तारण हेतु ट्रॉमल मशीन भी लगाया जाएगा जिससे वर्षों पड़े कूड़ा की समस्या का समाधान किया जा सकेगा। इस कार्यक्रम से नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के सम्बन्ध में काफी जानकारिया प्राप्त हुई हैं जिससे पालिका को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए कार्य करूंगी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन के लिए मैं प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री उ प्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
23 May 2025 23:50:47
फ़िरोज़ाबाद, ग्राम पंचायत कुतुबपुर साहब के गांव बजेहेरा मां दुर्गे आश्रम पर शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ भागवत
टिप्पणियां