यूपी में 11 आईपीएस अफसरों का तबादला

प्रयागराज के पुलिस आयुक्त बने जोगेंदर कुमार,

यूपी में 11 आईपीएस अफसरों का तबादला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में आईएएस से लेकर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं। इसी क्रम में एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। रविवार को करीब 11 आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंप गई है। वही वही आईपीएस उपेंद्र कुमार अग्रवाल का पिछले दिनों किया गया तबादला निरस्त कर उन्हें नई तैनाती दे दी गई है। प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रहे तरुण गाबा को लखनऊ का आईजी बना दिया गया है। उनकी जगह आईपीएस जोगिंदर कुमार को तैनात किया गया है। 2007 बैच के आईपीएस जोगिंदर कुमार को प्रयागराज का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है।

आईपीएस जोगिंदर कुमार मौजूदा समय में आईजी कानपुर के पद पर तैनात थे। इसके साथ ही आईपीएस आशुतोष कुमार को अपर पुलिस आयुक्त कानपुर कमिश्नरेट बनाया गया है आशुतोष कुमार मौजूदा समय में आईजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ के पद पर तैनात थे। तबादलों के क्रम में आईपीएस उपेंद्र कुमार अग्रवाल का बीते दिनों किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है।

उन्हें पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएस उपेंद्र कुमार अग्रवाल का बीते दिनों आईजी लखनऊ बनाया गया था। हालांकि अब उन्हें नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। यूपी के एडीजी एलओ अमिताभ यश की ओर से तबादला लिस्ट जारी की गई है। इसके अलावा कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त रहे हरीश चंद्र को पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर बनाया गया है।

इसी क्रम में संजीव त्यागी और प्रदीप गुप्ता को डीआईजी कारागार प्रशासन एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएस हेमंत कुटियाल को डीआईजी एसएसएफ बनाया गया है। आईपीएस राम बदन सिंह को आगरा पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है आईपीएस रमेश प्रसाद गुप्ता को सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद और अमित कुमार द्वितीय को सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ बनाया गया है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

भाजपा अध्यक्ष दिल्ली व मुख्यमंत्री रेखा  गुरुवायूरप्पन मंदिर के 36वें वार्षिक उत्सव में शामिल हुए भाजपा अध्यक्ष दिल्ली व मुख्यमंत्री रेखा  गुरुवायूरप्पन मंदिर के 36वें वार्षिक उत्सव में शामिल हुए
नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सोमवार को उत्तरा गुरुवायूरप्पन मंदिर के 36वें...
13 मई के लिए इंडिगो ने जारी की यात्रा चेतावनी
आज केंद्रीयमंत्री शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ में 
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सऊदी अरब की यात्रा पर
कानपुर में गंगा नहाने गए पांच दोस्तों में से दो डूब कर मौत, परिजनों में कोहराम
जालंधर और होशियारपुर में दिखे ड्रोन, दोनों को पुलिस-सेना ने मार गिराया
एयर इंडिया और इंडिगो की आज कई शहरों के लिए फ्लाइट रद्द