बुर्के में महिला 55 लाख का सोना लेकर भागी
By Harshit
On
लखनऊ। सर्राफा बाजार में बुर्का पहनकर पहुंची महिला ने 55 लाख की ज्वेलरी पलक झपकते गायब कर दी। इसका सीसीटीवी भी सामने आया है। घटना चौक इलाके की है। महिला रविवार दोपहर 12.30 बजे दुकान पहुंची। दुकानदार से सोने की रिंग दिखाने के लिए बोली। सेल्समैन भूवन त्रिपाठी रिंग दिखाने के लिए पूरा बॉक्स लेकर आया। इस दौरान देखते ही देखते महिला उस बॉक्स से ज्वेलरी निकाल ली।
दरअसल, किरधारी लाल इंद्र प्रसाद नाम से कृष्णा रस्तोगी ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं। वह बीएल ब्रांड की ज्वेलरी बेचते हैं। दुकान में महिला सामान खरीदने के बहाने घुसी। ज्वेलरी देखते समय कर्मचारी को अपनी बातों में फंसा ली।
उसका ध्यान हटा तो जेवर लेकर भाग गई। कर्मचारी जब जेवर वापस रखने लगा तब उसे टप्पेबाजी की जानकारी हुई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी से महिला टप्पेबाज की तलाश कर रही है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
18 Mar 2025 06:47:49
लिवर को डिटॉक्स :खराब लाइफस्टाइल के कारण आजकल लिवर की बीमारियां बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में लिवर को डिटॉक्स...
टिप्पणियां