बंद मकान का ताला तोड़ चोरों ने साफ किया जेवर 

बंद मकान का ताला तोड़ चोरों ने साफ किया जेवर 

लखनऊ। सरोजनीनगर में बेखौफ चोरों ने बीते दिनों एक बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए कीमत के गहने और हजारों रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी होने के बाद पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कई दिनों बाद मंगलवार को मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
 
सरोजनीनगर के सांईं सुरक्षा नगर, अमौसी निवासी दिलीप कुमार मिश्रा के मुताबिक बीती 17 नवंबर को वह अपने घर में ताला बंद कर परिवार सहित छठ पूजा में शामिल होने अपने मूल घर कुशीनगर जिले के रविंद्र नगर स्थित मठियाराम गोविन्द गांव गए थे। जब 21 नवंबर को वापस लौटे तो देखा कि छत के रास्ते घर में दाखिल हुए चोरों ने कमरों के ताले तोड़कर करीब 3 लाख रुपये कीमत के गहने और 60 हजार रुपये की नगदी पार कर दी।
 
यह देख दिलीप के होश उड़ गए और उन्होंने आनन फानन इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर वापस लौट गई। बाद में दिलीप ने घटना की तहरीर सरोजनीनगर थाने में दी। फिलहाल पुलिस ने मंगलवार को मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली और चोरों का सुराग लगा रही है।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां