श्री घमण्ड देवाचार्य को दी गई जगद्गुरु शंकराचार्य की उपाधि

श्री घमण्ड देवाचार्य को दी गई जगद्गुरु शंकराचार्य की उपाधि

महाकुम्भ नगर। वैदिक मंत्रों एवं विधि विधान के साथ अखाड़े की परम्पराओं के साथ श्रीमद जगद्गुरु शंकराचार्य का पट्टाभिषेक किया गया। माघ कृष्ण दशमी शुक्रवार सवंत 2081 को यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। निर्मोही अनी अखाड़े के श्री महन्त राजेंद्र दास महाराज ने जगद्गुरु शंकराचार्य की उपाधि प्रदान की।

महाकुम्भ नगर के सेक्टर 16 मुक्ति मार्ग स्थित श्री घमण्ड देवाचार्य खालसा के शिविर में शुक्रवार सुबह निर्मोही अनी अखाड़े के श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज अपने अखाड़े के सभी संतों एवं सन्यासियों के साथ अखाड़े की धर्म ध्वजा को लेकर धूमधाम से जुलूस लेकर पहुंचे। जहां वैदिक मंत्रों के साथ श्री जगद्गुरु शंकराचार्य घमण्ड देवाचार्य के पट्टाभिषेक का कार्यक्रम शुभारम्भ हुआ। शंकराचार्य की गद्दी पर श्री महन्त राजेन्द्रदास महाराज ने घमंड देवाचार्य को आसीन कराया। इसके बाद पट्टाभिषेक का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इस ऐतिहासिक अवसर पर वैष्णव के तीनों अनी अखाड़े के प्रमुख संत एवं सन्यासी और नागा संत शामिल हुए। श्री मदजगद्गुरु घमंड देवाचार्य पीठाधीश्वर श्री वेणू शरणेदवाचार्य महाराज ने इस मौके पर पधारे सभी संतो को का आशीर्वाद लेकर उन्हें उपहार स्वरूप शाल भेंट किया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां