खून से लथपथ बालिका पहुची घर, माँ को सुनाई आपबीती

पुलिस ने बालिका की दर्ज की बयान, दुष्कर्मी की तलाश मे जुटी

खून से लथपथ बालिका पहुची घर, माँ को सुनाई आपबीती

कुशीनगर। जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के एक गांव के बारात में गई बालिका को एक युवक ने मिठाई खिलाने के बहाने भीड़ से बाहर ले जाकर  उसके साथ अपना मुंह काला किया। खून से लथपथ बालिका जब घर पहुंची तो परिजन उसे रामकोला सीएचसी लेकर गये जहां  चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पाकर गांव से वापस आयी पुलिस ने सीएचसी पर बालिका से बयान लिया। बदहवास बालिका दुष्कर्मी का नाम नहीं बता पा रही है।

बतादे कि रामकोला थाने के एक गांव में शुक्रवार की शाम को बारात आयी थी। बारात व आर्केस्ट्रा देखने गांव की ही एक बालिका वहां पहुंच थी।बताया जा रहा है कि रात करीब 12 बजे एक युवक बालिका को मिठाई खिलाने की लालच देकर भीड़ से बाहर ले गया फिर बहला फुसलाकर खेत की ओर ले गया। आरोप है 25 वर्षीय युवक बालिका को जबरिया गन्ने के खेत मे खींच ले गया और मुंह दबाकर बालिका के साथ दुष्कर्म किया। खून से लथपथ बालिका घर पहुंची और मां से आपबीती सुनाई। 

इसके बाद परिजन पहले गांव में इलाज करवाये। खून का रिसाव बंद न होने पर शनिवार को भोर में तकरीबन 5 बजे रामकोला सीएचसी ले पहुचें, जहां उपचार के बाद चिकित्सक ने बालिका को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसी दरम्यान जानकारी मिलने पर पुलिस भी सीएचसी पहुंच गयी और बालिका से बयान ली। बदहवास बालिका पहले तो कुछ नहीं बता रही थी। कुछ देर बाद घटनाक्रम के बारे में सब कुछ बतायी। लेकिन दुष्कर्मी का नाम नही बता पायी। पूछताछ मे बालिका ने पुलिस को यह बतायी कि वह बरात आने से पहले भी दुष्कर्मी को गांव मे देखी है। पुलिस दुष्कर्मी की तलाश में जुटी है।

Tags: rape

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

विंबलडन 2025: वर्बीक और सिनियाकोवा ने रचा इतिहास, जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब विंबलडन 2025: वर्बीक और सिनियाकोवा ने रचा इतिहास, जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब
लंदन। चेक गणराज्य की कैटेरीना सिनियाकोवा और नीदरलैंड्स के सेम वर्बीक ने गुरुवार (स्थानीय समयानुसार)को विंबलडन 2025 का मिक्स्ड डबल्स...
श्रावण मास : भगवान शिव की उपासना के लिए सबसे उत्तम माह
हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है सरकार : मुख्यमंत्री
चेयरपर्सन साहिबा जरा इधर भी दीजिए ध्यान, जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदक हो रहे परेशान
आज उज्जैन प्रवास पर मुख्यमंत्री, विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन
आज इंदौर में मप्र ग्रोथ कॉन्क्लेव, मुख्यमंत्री करेंगे रियल एस्टेट निवेशकों से संवाद
सावन के पहले दिन सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक