6.50 लाख टीबी मरीजों का नोटिफिकेशन करने का लिया लक्ष्य
डीजी हेल्थ ने प्रदेश के सभी चिकित्साधिकारियों को भेजा पत्र
By Harshit
On
- टीबी मुक्त बनाने में विभाग के संबधित अधिकारियों ने कसी कमर
लखनऊ। देश से टीबी संक्रमण को भगाने के लिए तैयारियां शुरू हो गयी है। गुरूवार को महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उप्र डॉ.बृजेश राठौर ने प्रदेश के जिलों के सभी मुख्य चिकित्साधिकारी और जिला क्षय रोग अधिकारियों को निर्देश पत्र जारी कर दिया गया है। बता दें कि टीबी की स्क्रीनिंग में तेजी लाने के उद्देश्य से इस वर्ष योगी सरकार को 6.50 लाख टीबी मरीजों के नोटिफिकेशन का लक्ष्य दिया गया है।
इसमें सरकारी क्षेत्र में 4.30 लाख और निजी क्षेत्र में 2.20 लाख टीबी मरीजों के नोटिफिकेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह लक्ष्य राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद की आबादी, प्राइवेट ड्रग सेल डाटा, पेशेंट प्रोवाइडर सपोर्ट एजेंसी कांट्रैक्ट में निर्धारित टारगेट, मरीज के नजदीकी जिले में इलाज के लिए जाने की प्रवृत्ति व अन्य एपीडिमियोलॉजिकल तथ्यों के आधार पर निर्धारित किया गया है। ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य ने लक्ष्य को निर्धारित समय से पहले ही प्राप्त करने के लिए जरूरी कदम उठाये जाने के बारे में भी निर्देशित किया है। टीबी नोटिफिकेशन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों पर जहां हर माह की 15 तारीख को एकीकृत नि:क्षय दिवस का आयोजन किया जा रहा हैं। वहीं समय-समय पर एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान और दस्तक अभियान चलाकर भी टीबी मरीजों की पहचान की जा रही है।
इसी क्रम में निदेशक-राष्ट्रीय कार्यक्रम डॉ. रतन पाल सिंह सुमन और संयुक्त निदेशक राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र भटनागर का कहना है कि प्रदेश को 5.50 लाख टीबी मरीजों के नोटिफिकेशन का लक्ष्य दिया गया था। डॉ. भटनागर का कहना है कि सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति और उच्चस्तरीय अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन से ही यह उपलब्धि प्रदेश को हासिल हो सकी। इस साल भी उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि लक्ष्य से अधिक टीबी मरीजों को नोटिफाई कर प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने में प्रदेश को अग्रणी बना सकें।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
संभल कॅूच करने से पहले कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रोका
05 Dec 2024 09:02:26
अलीगढ़। गत 24 नवम्बर 2024 को संभल में हुई हिंसा में मारे गए युवकों के परिवारीजनों से मिलने व स्थिति...
टिप्पणियां