रेडक्रास सोसाइटी ने 150 गरीब परिवारों को बांटे कम्बल
लखनऊ। राजधानी में लगातार कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए रेडक्रास सोसाइटी ने सहभागिता दिखाई है। शनिवार को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी लखनऊ शाखा के द्वारा गरीबों को भीषण ठंड से बचाव के लिए चौक क्षेत्र के 150 परिवारों को कम्बल वितरण के साथ स्वच्छता किट वितरित की गयी। स्वच्छता किट में टूथपेस्ट, टूथ ब्रश, तेल, साबुन, शेविंग किट तथा महिलाओं के लिए सैनिटरी नैपकिन आदि सम्मिलित थी।
वहीं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन ओम प्रकाश पाठक ने बताया कि उत्तर प्रदेश में इस समय भीषण शीतलहर चल रही है जिसके बचाव के लिए चौक क्षेत्र के गरीबों को कंबल व स्वच्छता किट वितरित की गयी। इसी क्रम में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव अमरनाथ मिश्र ने बताया कि चौक क्षेत्र में रहने वाले गरीबों परिवारों को ठंड के बचाव के लिए काली जी मंदिर पार्क में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा 150 कंबल एवं 150 स्वच्छता किट दी गई। वितरण के दौरान ओपी पाठक, सचिव अमरनाथ मिश्र, कोषाध्यक्ष नवीन गुप्ता, रूप कुमार शर्मा,चौक के पार्षद अनुराग मिश्र, कार्यालय के हर्षित शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियां