कुशीनगर : जालसाज गिरोह का पर्दाफाश, सात गिरफ्तार

एसपी धवल जायसवाल ने किया ठग गिरोह का खुलासा

कुशीनगर : जालसाज गिरोह का पर्दाफाश, सात गिरफ्तार

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में जनपद में हो रहे साइबर अपराधों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल मनोज कुमार पंत मय साइबर सेल व प्रभारी निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव थाना तमकुहीराज की संयुक्त टीम द्वारा कस्बा तमकुहीराज व अन्य स्थान से मु0अ0सं0 392/2023 धारा 406/419/

420/467/468/471/120बी भादवि व 66C/66D IT ACT से सम्बन्धित 07 साइबर ठग सलाउद्दीन अंसारी पुत्र अजीमुल्लाह अंसारी साकिन पुरानी तमकुही थाना तमकुहीराज नन्हे कुमार पुत्र बाबूराम प्रसाद साकिन चौबे पटखौली लाला टोला थाना बरवा पट्टी, श्याम दयाल पुत्र सुखल प्रसाद सा0 कोईन्दी बरियारपुर थाना तमकुहीराज, अरबाज अंसारी पुत्र सर्फुद्दीन अंसारी सा0 सरया बुजुर्ग रामकोला चट्टी थाना तमकुहीराज, दिलीप गुप्ता पुत्र ऋषि देव प्रसाद गुप्ता सा0 फाजिलनगर वार्ड न0 14 मकान न0 303 नहर पर थाना पटहेरवा, सद्दाम आलम पुत्र बसीर अंसारी सा0 रकवा दुलमा पट्टी, विक्की कुमार पुत्र रामाशाह सा0 जानकी नगर सेवरही थाना सेवरही मय अपराध में प्रयुक्त 14 अदद एन्ड्राएड मोबाइल फोन भिन्न- भिन्न कम्पनी के , चार अदद लैपटाप भिन्न - भिन्न कम्पनीयों के ,50अदद फर्जी आधार कार्ड भिन्न-भिन्न नाम के व कुटरचित भिन्न-भिन्न 25 अदद फर्जी मोहरें , 96 अदद फर्जी सीम कार्ड भिन्न- भिन्न कम्पनीयों के , 21 अदद एटीएम कार्ड ,एक अदद सीपीयू, एक अदद प्रिन्टर , एक अदद सफारी चार पहिया रंग सफेद नं0. यूपी 53 एआर 7398, एक अदद पल्सर मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट व फर्जीवाड़े के दो लाख दस हजार (210000.00) रू0 नगद के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

फोटो  2

पुलिस की पूछ ताछ में ठगो ने बताया कि एक शातिर साइबर हैकर का भिन्न-भिन्न प्रदेशों में साइबर अपराध कारित करने का आदी है । इनके गैंग में करीब 01 दर्जन शातिर अपराधी सम्मिलित हैं । ये लोग अपने महंगे लैपटाप व उपकरणों में न्यू प्रिंट पोर्टल एप का प्रयोग करते हैं चूंकि 02 वर्ष पूर्व से पहले मात्र आधार कार्ड पर ही मोबाइल सिम प्राप्त हो जाता था इसी लिए ये लोग उक्त ऐप का उपयोग कर एक ही आधार कार्ड से स्कैन कराकर डाटा में फेर-बदल करते हुये फर्जी आधार से इस गैंग ने सैकड़ों मोबाइल सिम प्राप्त कर लिये थे ।इन्हीं सिमों की मदद से यह गैंग भोले-भाले लोगों को बैंक में लोन दिलाने के नाम पर खाता खुलवाकर उनका खाता इसी फर्जी सिम से कनेक्ट कर देते थे तथा तेलंगाना छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर-प्रदेश आदि कई राज्यों से लाखों रुपये हैक करते हुये इन्ही फर्जी खातों में मंगाकर रूपये निकालकर चम्पत हो जाते हैं ।

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल मनोज कुमार पन्त, प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव, निरीक्षक जितेन्द्र टण्डन उप निरीक्षक गौरव शुक्ल, मुख्य आरक्षी अमित चौधरी, विजय चौधरी साइबर सेल, आरक्षी राहुल पाण्डेय सचिन विश्वकर्मा रविकान्त, प्रशान्त कुमार मिश्रा साइबर सेल, अमित गुप्ता साइबर सेल की टीम शामिल रही।

 

 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां