सड़क हादसों में मृतकों की संख्या कम करने पर गहन मंथन
परिवहन आयुक्त ने रोड सेफ्टी के सभी स्टेक होल्डर्स संग की अहम बैठक
लखनऊ। सड़क हादसों में मृतकों की संख्या में अपेक्षित कमी लाये जाने और सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के अध्यक्ष द्वारा आगामी पांच फरवरी को ली जाने वाली समीक्षा बैठक की तैयारियों को लेकर गुरुवार को राजधानी के टेहरी कोठी स्थित परिवहन आयुक्त कार्यालय पर सभागार कक्ष में सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी स्टेक होल्डर विभागों के प्रतिनिधियों व परिवहन अधिकारियों की एक अहम बैठक हुई।
परिवहन आयुक्त बीएन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी स्टेक होल्डर विभागों द्वारा सड़क सुरक्षा के तहत किये जाने वाले कार्यों और 50 फीसद की कमी लाये जाने को लेकर एक एक्शन प्लान बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। बैठक में सेव लाइफ फाउंडेशन, नई दिल्ली और आईआईटी कानपुर के सहयोग से तैयार पांच जनपदों-कानपुर नगर, आगरा, गोरखपुर, बरेली और प्रयागराज में किये गये गहन अध्ययन के आधार पर बनायी गयी एक स्पेशल रिपोर्ट का विमोचन हुआ।
बैठक में फाउंडेशन नई दिल्ली प्रतिनिधि राहुल प्रकाश, अपर परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा) पीएस सत्यार्थी, अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) एके सिंह, अपर परिवहन आयुक्त आईटी सुनीता वर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। रिपोर्ट में बताया गया कि यूपी में साल 2022 में कुल दुर्घटना मृत्यु का 41 फीसद कारण ओवरस्पीडिंग है।
एक्सप्रेस वे और नेशनल हाईवे पर पार्किंग के अतिरिक्त खड़ी हुई बसों व ट्रकों में पीछे से आने वाले वाहन से सड़क दुर्घटना की संभावना अधिक रहती है। रिपोर्ट में स्पीडिंग पैटर्न और ओवरस्पीडिंग के कारण होने वाली दुर्घटना में जन हानि, गति को नियंत्रण में रखने के उपायों पर बल दिया गया।
टिप्पणियां