दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर जालसाजों ने अपने नाम कराया बैनामा
By Harshit
On
सरोजनीनगर। चार साल पूर्व किसान की जमीन को दूसरे व्यक्ति को खड़े करके जालसाजों ने पहले उससे अपने नाम बैनामा कराया गया।उसके बाद दो अन्य लोगों को बैनामा उसी दिन कुछ ही घंटे में कर दिए गए। कुछ ही घंटे में ताबड़तोड़ तीन बैनामे फर्जी तरीके से कर दिए गए और जब इसकी शिकायत पीड़ित किसान ने स्थानीय थाने की पुलिस से की तो कोई सुनवाई नहीं हुई। न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद चार वर्ष पूर्व मुकदमा तो दर्ज हो गया, लेकिन अभी तक मामले की विवेचना ही पुलिस कर रही है।हैरान कर देने वाली बात यह है चार साल बीतने के बावजूद अभी तक कोई भी आरोपी भू माफिया गिरफ्तार नहीं किया गया है और पुलिस पीड़ित किसान को न्याय का भरोसा देकर राहत भरी गोली देती चलीं आ रही है।
रामेश्वर पुत्र स्व मनोहर लाल ग्राम सभा बेंती थाना बंथरा ने बताया कि अपनी ही निजी पैत्रक कृषि भूमि खसरा संख्या 324/379 जिसकी फर्जी तरीके से 23 अक्टूबर 2020 को क्रमशः तीन बार बेस्ट सिटी होम्स कार्यालय 15/181 इंदिरा नगर द्वारा सैयद महमूद वासिक निवासी देव हुज्जाजी 1 देव नवाबगंज बाराबंकी दूसरा बैनामा मुक्त जमीन का ही भाग आवासीय रूप से विक्रेता संस्कृति इंफ्राबिल्ट द्वारा सूचित पांडे उमेश चंद्र द्वारा श्रीमती साधना अवस्थी पत्नी गनेश प्रसाद अवस्थी ग्राम अरम पोस्ट अकवा जिला उन्नाव क्रेता एवं तीसरा बैनामा भूखंड संख्या 379 का भाग आवासी रूप में बेस्ट सिटी होम्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा क्रेता संस्कृति इंफ्राबिल्ट प्रोपराइटर सूचित पांडे पुत्र उमेश चंद्र पांडे के हक में षडयंत्र पूर्वक किसी अन्य व्यक्ति को मेरी जगह रामेश्वर पुत्र मनोहर लाल बनाकर बैनामा कर दिया गया।
रामेश्वर बताते हैं कि एक ही दिन कुछ घंटे के अंतराल पर उक्त बैनामे में षडयंत्र पूर्वक फर्जीवाड़ा करके बैनामा किए गए इसके संबंध में मेरे द्वारा थाना बंथरा में शिकायत करने पर थाना द्वारा उक्त प्रकरण के विपरीत फर्जीवाड़ा करने वाले भू माफियाओं की ही शिकायत दर्ज कर ली गई जब मैंने न्यायालय की शरण ली उसके बाद भी मेरी शिकायत दर्ज नहीं हुई तो न्यायालय के सख्त आदेश के पश्चात थाना बंथरा में प्रकरण के संबंध में मेरी शिकायत दर्ज कर ली गई किंतु आज तक कोई भी प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है परिणाम स्वरूप उक्त प्रकरण के चार साल बीतने के बाद भी स्पष्ट रूप से ज्ञात अपराधी भूमाफिया खुलेआम न्याय व कानून व्यवस्था का मजाक बना रहे हैं।
रामेश्वर ने बताया कि हम निर्धन परिवार से हैं मेरी भूमि से होने वाली कृषि ही मेरी जीविका व आय का एक मात्र स्रोत है उक्त उल्लेखित भू माफियाओं द्वारा मुझे व मेरे परिवार को जान व माल का नुकसान पहचाने का भय बना हुआ है ।
Tags: sarojinnagar
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
हिन्दू के मरने पर जुबान में लग जाता ताला, मुस्लिम वोट बैंक के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे : हरिभूषण ठाकुर
14 Oct 2024 16:27:25
पटना, 14 अक्टूबर। मुम्बई में एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या...
टिप्पणियां