पार्क में बैठकर सुतली बम बनाते वक्त विस्फोट
धमाके में एक युवक का पैर फट गया
By Harshit
On
लखनऊ। राजधानी के इन्दिरानगर इलाके में बृहस्पतिवार दोपहर एक पार्क में बैठ कर सुतली बम बनाते वक्त विस्फोट हो गया। धमाके में एक युवक का पैर फट गया। उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से उसका साथी भाग निकला। वहीं धमाका होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है।
डीसीपी उत्तरी ने बताया कि इंदिरानगर के तकरोही इलाके का रहने वाला दिव्यांश पूड़ी विक्रेता है। गुरुवार को दोपहर वो अपने एक साथी संग बाइक से सेक्टर 9 स्थित वैशाली पार्क पार्क पहुंचा। बताया जाता है कि दोनों दोस्त पार्क में कुर्सी पर बैठकर सुतली बम बनाने लगे। इसी दौरान सुतली बम में विस्फोट हो गया।विस्फोट में दिव्यांश के बायें पैर का तलवा फट गया।
धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दहशत के चलते घरों से निकल आये। लोग जब पार्क के अंदर पहुंचे तो दिव्यांश लथपथ हालत में देखा। मौके से उसका साथी भाग निकला।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दिव्यांश को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस उसके साथी के बारे में पता लगा रही है। दोनों युवक पार्क में पटाखे वाला लहसुन बम बन रहे थे तभी हादसा हो गया। बाकी मामले की जांच की जा रही है।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
दीक्षांत समारोह में मेधावियों में प्रमाण-पत्र का वितरण
24 Jan 2025 18:02:10
बस्ती - शुक्रवार को राजकीय पालीटेक्निक छबिलहाखोर सदर बस्ती में दीक्षांत समारोह में मेधावियों में प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया।...
टिप्पणियां